जोधपुर | पुलिस एवं यातायात समाचार
यातायात व्यवस्था एवं सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष पहल की गई है। ओम प्रनववर्ष के आगमन को ध्यान में रखते हुए जोधपुर शहर में पर्यटक सुरक्षा, नशामुक्ति जागरूकताकाश, पुलिस आयुक्त जोधपुर के निर्देशानुसार तथा शहीन सी, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं यातायात जोधपुर के सुपरविजन में शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों, रिसोर्ट, होटलों एवं व्यस्त चौराहों पर सुरक्षात्मक संदेशों से युक्त फ्लैक्स होर्डिंग बोर्ड लगाए गए हैं। इन होर्डिंग्स का उद्देश्य नववर्ष के दौरान आमजन एवं पर्यटकों को सुरक्षित, अनुशासित एवं नशामुक्त व्यवहार के लिए प्रेरित करना है।
इन फ्लैक्स होर्डिंग बोर्डों का औपचारिक विमोचन कार्यालय पुलिस आयुक्त जोधपुर में किया गया। विमोचन कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त जोधपुर, शालिनी राज अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात जोधपुर, सुनील के. पंवार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जोधपुर तथा राजवीरसिंह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आसूचना एवं सुरक्षा जोधपुर ने संयुक्त रूप से अपने कर कमलों से किया। इस अवसर पर यातायात पुलिस के सभी निरीक्षकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
होर्डिंग बोर्डों के माध्यम से आमजन एवं वाहन चालकों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि “नववर्ष की शुरुआत, दारू नहीं दूध से करें।” इसके साथ ही नशा करके वाहन न चलाने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के प्रयोग, गति सीमा का पालन करने तथा यातायात नियमों की पूर्ण पालना करने की अपील की गई है। पुलिस प्रशासन का मानना है कि जागरूकता ही दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे प्रभावी माध्यम है।
विमोचन कार्यक्रम के दौरान पुलिस आयुक्त जोधपुर ने नववर्ष के अवसर पर शहर में लागू की जा रही सुरक्षा एवं यातायात की त्रिस्तरीय व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पर्यटक सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सर्वोपरी रखते हुए जोधपुर की पारंपरिक “अपणायत” को बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। आमजन के सहयोग से ही नववर्ष को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और सुखद बनाया जा सकता है।
विभिन्न सुरक्षा स्लोगन लिखे ये होर्डिंग बोर्ड श्रीराम अस्पताल, जोधपुर के सौजन्य से तैयार कर लगाए गए हैं। अंत में यातायात पुलिस आयुक्तालय जोधपुर ने समस्त नागरिकों से अपील की कि वे अपने वाहन यातायात नियमों की पूर्ण पालना करते हुए चलाएं और सुरक्षित नववर्ष मनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
Write a Response