मंडोर RIICO औद्योगिक क्षेत्र में कपड़ा फैक्ट्री में आग,

जोधपुर के मंडोर RIICO औद्योगिक क्षेत्र में स्थित Modern Marwar Private Limited की कपड़ा निर्माण इकाई में दिनांक 27 दिसम्बर 2025 को प्रातः लगभग 7:00 बजे अचानक आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सुबह के समय फैक्ट्री में कार्य प्रारंभ होने ही वाला था, इसी दौरान विद्युत शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकलने के बाद आग ने विकराल रूप ले लिया।

 

WhatsApp Image 2025-12-27 at 7.20.33 PM (1)-d4HlToSXdG.jpg

जोधपुर | मंडोर RIICO औद्योगिक क्षेत्र में कपड़ा फैक्ट्री में आग, बड़ा हादसा टला

cघटना की जानकारी मिलते ही फैक्ट्री स्टाफ ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया और आग बुझाने के प्राथमिक प्रयास शुरू कर दिए। कुछ ही समय में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने फैक्ट्री कर्मचारियों के सहयोग से आग पर काबू पाया। संयुक्त प्रयासों के कारण आग को अन्य हिस्सों में फैलने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

आग की चपेट में आने से फैक्ट्री में रखा कच्चा माल, तैयार कपड़ा और कई मशीनें क्षतिग्रस्त हो गईं। फैक्ट्री प्रबंधन के अनुसार इस अग्निकांड में लगभग ₹40 से ₹45 लाख तक के आर्थिक नुकसान का प्रारंभिक आकलन किया गया है। नुकसान का विस्तृत आंकलन बीमा सर्वे और तकनीकी जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

घटना के समय फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। यह राहत की बात रही कि कोई भी कर्मचारी घायल नहीं हुआ। आग पर काबू पाने के बाद फैक्ट्री परिसर में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन स्थिति जल्द ही सामान्य हो गई।

सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। संबंधित विभाग द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं फैक्ट्री प्रबंधन ने भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए विद्युत सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की बात कही है।

इस घटना ने एक बार फिर औद्योगिक इकाइयों में अग्नि सुरक्षा उपायों की गंभीरता से समीक्षा की आवश्यकता को रेखांकित किया है, ताकि ऐसे हादसों से समय रहते बचाव किया जा सके।

 
Do
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response