विकास रथों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों का जन-जन तक संदेश।
- Posted on 16 दिसम्बर 2025
- (राजनीति)
- By Rajendra Harsh
- 58 Views
राज्य सरकार के सफल कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंगलवार को जोधपुर जिले में जालोरी गेट चौराहा पर विकास रथं के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया
जोधपुर, 16 दिसम्बर।
राज्य सरकार के सफल कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंगलवार को जोधपुर जिले में जालोरी गेट चौराहा पर विकास रथं के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। विकास रथों द्वारा आमजन को राज्य सरकार की प्रमुख उपलब्धियों, विभिन्न योजनाओं तथा जनसेवाओं की जानकारी दी गई, जिससे आम नागरिकों में योजनाओं के प्रति जागरूकता एवं विश्वास सुदृढ़ हुआ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने कहा कि राज्य सरकार के दो वर्ष सेवा, सुशासन और विकास को समर्पित रहे हैं। सरकार ने समाज के हर वर्ग के कल्याण को ध्यान में रखते हुए ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। विकास रथों के माध्यम से इन जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाया जा रहा है, ताकि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक भी सरकार की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाकर संगठन को और अधिक मजबूत करें।
इस अवसर पर शहर विधायक अतुल भंसाली ने कहा कि राज्य सरकार ने बीते दो वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी और रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। आमजन के जीवन स्तर को सुधारने के लिए अनेक जनहितकारी योजनाएँ लागू की गई हैं। विकास रथ जनता और सरकार के बीच सेतु का कार्य कर रहे हैं, जिससे लोगों को योजनाओं की सही जानकारी मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता गरीब, किसान, युवा और महिला सशक्तिकरण है और आने वाले समय में विकास की यह गति और तेज होगी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल, शहर विधायक अतुल भंसाली, जिला महामंत्री गौरव जैन एवं ओम प्रकाश दैया, जिला उपाध्यक्ष मनीष पुरोहित, पवन आसोपा, शिवकुमार सोनी, गीता भाटी, जिला मंत्री माधवी सोलंकी, पवन वैष्णव, राकेश बागरेचा, वरुण धनाडिया, मंडल अध्यक्ष अमित सिंघाटिया, अरविंद पुरोहित, पूजा सुराणा, हरिसिंह, पार्षद धीरज चौहान, राजेश कछवाहा, सुरेश जोशी, नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मी नारायण सोलंकी, संजय पंवार, शुभम हंस, हिमांशु प्रजापत, संजू व्यास, जयंत सोनी, चंदन सिंह, गोविंद महेंद्र छंगाणी गहलोत, जिला प्रवक्ता दीपक व्यास, पुनीत सोनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Write a Response