किसान महापंचायत का जनसंपर्क अभियान तेज, 30 दिसंबर को जयपुर में होगी “अन्नदाता हुंकार रैली”

ओसियां विधानसभा, मथानिया (जोधपुर, राजस्थान) में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि किसानों की सभी समस्याओं को लेकर अब बुलंद आवाज़ बनना समय की मांग है।


किसान महापंचायत का जनसंपर्क अभियान तेज, 30 दिसंबर को जयपुर में होगी “अन्नदाता हुंकार रैली”

ओसियां विधानसभा, मथानिया (जोधपुर, राजस्थान) में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि किसानों की सभी समस्याओं को लेकर अब बुलंद आवाज़ बनना समय की मांग है।

उन्होंने कहा कि आज किसान बिजली, पानी, कर्ज़ और फसल के उचित दाम जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है।
रामपाल जाट ने स्पष्ट शब्दों में कहा—
“खेत को पानी, फसल का पूरा दाम और किसान को कर्ज़ से मुक्ति मिलनी चाहिए।”

इस दौरान किसानों से संपर्क कर 30 दिसंबर 2025 को जयपुर में होने वाली “अन्नदाता हुंकार रैली” में अधिक से अधिक भागीदारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

इस प्रवास के दौरान प्रदेश महामंत्री जगदीश नारायण खुडियाला, प्रदेश मंत्री बत्ती लाल बेरवा तथा मोजमाबाद तहसील संयोजक बजरंग लाल जाजुंदा साथ रहे।

जोधपुर में प्रदेश मंत्री भल्लाराम चौधरी, जोधपुर संभाग अध्यक्ष नाथूराम चौधरी, रैली संयोजक राजेंद्र कुमार, अमराराम गोदारा, भंवराराम जाट, एडवोकेट अर्जुन राम भूंकर सहित अनेक कार्यकर्ताओं के साथ रैली को सफल बनाने हेतु विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

अमराराम गोदारा, नाथूराम चौधरी एवं भंवराराम जाट 30 दिसंबर तक पूर्ण समय जनसंपर्क व संगठन कार्य को देंगे।

भल्लाराम चौधरी 10 दिन का समय जनसंपर्क एवं संगठन कार्य हेतु समर्पित करेंगे।


अंत में किसान महापंचायत ने प्रदेश के सभी किसानों से आह्वान किया कि
खेत को पानी, फसल को दाम और युवाओं को काम की मांग को मजबूती देने के लिए
30 दिसंबर 2025 को जयपुर पहुँचकर “अन्नदाता हुंकार रैली” को ऐतिहासिक बनाएं।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response