लूणी थाना क्षेत्र में डीएसटी की बड़ी कार्रवाई

जोधपुर। पुलिस आयुक्त जोधपुर ओमप्रकाश  पासवान के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जोधपुर पश्चिम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस उपायुक्त  विनीत बंसल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोशन मीणा आईपीएस के निर्देशन में गठित डीएसटी पश्चिम टीम एवं पुलिस थाना लूणी की संयुक्त कार्रवाई में 1.861 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की गई है।

 

WhatsApp Image 2025-12-27 at 11.10.55 PM-MmxEmEinbI.jpeg

लूणी थाना क्षेत्र में डीएसटी की बड़ी कार्रवाई, 1.861 किलो अफीम के साथ युवक गिरफ्तार

जोधपुर। पुलिस आयुक्त जोधपुर ओमप्रकाश  पासवान के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जोधपुर पश्चिम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस उपायुक्त  विनीत बंसल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोशन मीणा आईपीएस के निर्देशन में गठित डीएसटी पश्चिम टीम एवं पुलिस थाना लूणी की संयुक्त कार्रवाई में 1.861 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएसटी पश्चिम के प्रभारी उपनिरीक्षक महेन्द्र कुमार मय टीम तथा पुलिस थाना लूणी द्वारा दिनांक 27/12/2025 को थाना लूणी के हल्का क्षेत्र के फिंच गांव में दबिश दी गई। इस दौरान फिंच गांव निवासी विक्रम गोदारा पुत्र रामलाल फौजी, जाति विश्नोई, उम्र 24 वर्ष, निवासी हमीरनगर, फिंच, थाना लूणी, जोधपुर पश्चिम के नवनिर्मित मकान की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान मकान से 1.861 किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की गई।

पुलिस ने मौके से आरोपी विक्रम गोदारा को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी से अफीम की खरीद-फरोख्त, स्रोत तथा नेटवर्क के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस मामले में मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा और इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि नशे के खिलाफ इस अभियान में पुलिस का सहयोग करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

इस संपूर्ण कार्रवाई में डीएसटी पश्चिम में तैनात कांस्टेबल राजू राम मांजू 2446 का विशेष योगदान रहा, जिनकी सक्रिय भूमिका से यह सफलता संभव हो पाई। पुलिस विभाग द्वारा उनकी सराहना की गई है।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response