शराब के नशे में धुत ट्रेलर चालक ने वाहनों को किया क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला
जोधपुर। शहर के अति व्यस्त चौराहे बारहवीं रोड पर सोमवार को शराब के नशे में धुत एक ट्रेलर चालक ने जमकर उत्पात मचाया। नशे की हालत में ट्रेलर चला रहे चालक ने सड़क पर चल रहे कई दुपहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, हालांकि गनीमत रही कि कोई बड़ा जान-माल का नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चला रहा था। उसने पहले एक दुपहिया वाहन को टक्कर मारी, इसके बाद नियंत्रण खोते हुए अन्य वाहनों को भी चपेट में ले लिया। ट्रेलर के बेकाबू दौड़ने से सड़क पर मौजूद राहगीरों और वाहन चालकों में दहशत फैल गई। लोग इधर-उधर भागने लगे और कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हो गया।
घटना की सूचना तुरंत राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने ट्रेलर को भी मौके से हटवाकर यातायात को सुचारु कराया। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।
सहायक पुलिस उप निरीक्षक रमेश मीणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ट्रेलर चालक ने शराब पी रखी थी। मेडिकल जांच कराकर शराब पीकर वाहन चलाने की पुष्टि की जाएगी। जांच के बाद चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शराब के नशे में वाहन चलाना गंभीर अपराध है और इससे आमजन की जान को खतरा होता है।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों का मौके पर मुआयना कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारहवीं रोड जैसे व्यस्त इलाके में इस तरह की लापरवाही बेहद खतरनाक है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।
Write a Response