युवाओं के शौर्य प्रगट होने से समाज में सुरक्षा भाव जागृत होता हैं

जोधपुर । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से रविवार उत्तर जिले में शौर्य संचलन का आयोजन किया गया। संचलन किले रोड बागर चौक के अभिमयु व्यायाम शाला से घोष के साथ कदम ताल करते हुए निकला । हाथों में भगवा ध्वज लिए बजरंग दल के युवा अनुशासन का परिचय देते हुए सड़कों पर निकले तो माहौल भगवामय हो गया 

WhatsApp Image 2025-12-14 at 5.15.42 PM (1)-5pIFgSV6TS.jpg

जोधपुर । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से रविवार उत्तर जिले में शौर्य संचलन का आयोजन किया गया। संचलन किले रोड बागर चौक के अभिमयु व्यायाम शाला से घोष के साथ कदम ताल करते हुए निकला । हाथों में भगवा ध्वज लिए बजरंग दल के युवा अनुशासन का परिचय देते हुए सड़कों पर निकले तो माहौल भगवामय हो गया ।
जिला मंत्री नरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रांत अध्यक्ष डॉ राम गोयल की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रांत संगठन मंत्री राजेश पटेल ने बजरंगी नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा, सुरक्षा और संयम के मार्ग पर चलने से युवा संस्कारित होता है । ऐसे मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने हिंदू जागरण, माता-बहनों की सुरक्षा, गौ सेवा एवं सामाजिक सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने का संदेश दिया।
पटेल ने कहा कि युवाओं के शौर्य से ही देश में कलंक का ढांचा गिराया गया और आज रामराज्य की ओर हम बढ़ रहे हैं। शौर्य प्रगट होने से समाज में भी सुरक्षा का भाव जागृत होता हैं ।

 जिला प्रचार प्रमुख भरत सोनी ने बताया की पथ संचलन बांगर चौक से प्रारंभ होकर नागौरी गेट शिप हाउस पावटा सहित विभिन्न क्षेत्रों से गुजरते हुए लाल मैदान पर संपन्न हुआ।

विभाग मंत्री विक्रांत अग्रवाल ने बजरंग दल की जरूरत और उसके सेवा कार्यों के बारे में युवाओं को जानकारी दी

जिला अध्यक्ष प्रदीप सांखला ने बताया कि यात्रा के दौरान अनुशासन एवं उत्साह का वातावरण देखने को मिला।
कार्यक्रम का संचालन खरताराम चौधरी ने किया, जबकि कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दीपक प्रजापत एवं कुशाल प्रजापत ने संभाली।
 आयोजन में प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख सचिन जी का विशेष सहयोग रहा ।कार्यक्रम संयोजक प्रभात सह संयोजक कैलाश हिमांशु  कपिल , रोहित के साथ अन्य सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा l

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response