साईबर ठगी करने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना लूणी मय जाब्ता द्वारा साईबर ठगी करने वाले अपराधी अनिल को गिरफ्तार किया गया।

WhatsApp Image 2025-11-29 at 11.11.45 PM-L6goVUlMiC.jpeg

साईबर क्राईम पोर्टल व साईबर क्राईम के सम्बध में हेल्पलाईन न 1930 पर दर्ज शिकायतें तथा पुलिस थाना पर प्राप्त साईबर अपराध परिवादों व संदिग्धो खातों के त्वरित निस्तारण हेतु हैड कानि ओमसिंह न. 24 व विकास कानि न. 1423 की टीम का गठन किया गया था। व श्रीमान महिानिदेशक पुलिस साईबर क्राईम राजस्थान जयपुर एवं श्रीमान पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम द्वारा राज्य साईबर अपराधों की रोकथाम हेतू विशेष अभियान चलाया गया एवं विभिन्न बैंक शाखाओं के संदिग्ध बैंक खातो के सम्बध में साईबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायते दर्ज है। जिसमें संदिग्ध बैंक खाता संख्या के विरूद्व साईबर शिकायते में दर्ज होना पाई गई। उक्त चालू खाता राजस्थान ग्रामीण बैंक शाखा सतलाना में खाता धारक श्री पुसाराम पुत्र श्री रमेश राम निवासी सतलाना पुलिस थाना लुणी जिला जोधपुर के नाम से खुलवाना पाया गया है। उक्त खाता में काफी अधिक मात्रा में साईबर धोखाधड़ी के रूपये जमा होना व उसके तुंरत निकासी होना पाए गए। जिस पर उक्त खाता धारक का बैक से रेकर्ड प्राप्त किया गया तो खाता धारक श्री पुसाराम पुत्र श्री रमेश राम निवासी सतलाना पुलिस थाना लुणी जिला जोधपुर होना ज्ञात आया। जिसमें खाता धारक के मोबाईल नम्बर खाते से जुड़े हुए पाए गए। बैंक से उक्त खाते का स्टेटमेंट प्राप्त कर चैक किया गया तो काफी अधिक मात्रा में रूपयों का लेन-देन हुआ है। उक्त खाता संख्या के संबध में चैक किया तो साईबर क्राईम के संबध में कुल 04 शिकायते दर्ज होना पाई गई है। इस प्रकार खाता धारक पुसाराम पुत्र श्री रमेश राम निवासी सतलाना पुलिस थाना लुणी जिला जोधपुर ने सोची समझी योजना के मुताबित अन्य लोगो के साथ मिलकर अपराधिक षड्यन्त्र रचकर बेईमानी से अपने उक्त खाता का प्रयोग कर लोगो के साथ धोखाधड़ी की है। जिसने उक्त खाते से अवैध रूप से लाभप्राप्त किया है। जिस पर प्रकरण पंजीबद्ध कर थाना स्तर पर टीम गठित कर प्रकरण की गंभीरता को मध्यनजर रखते हुए जगह बजगह दबिश देकर पूर्व मे मुलजिम (01) पुसाराम पुत्र श्री रमेश राम जाति सरगरा उम्र 28 साल निवासी माधोपुरा सतलाना पुलिस थाना लूणी जोधपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया तथा प्रकरण हाजा की घटना मे मुलजिम पुसाराम का खाता, एटीएम व सीम नम्बर का उपयोग कर ठगी करने वाला मुलजिम अनिल की तलाश हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर दबिश देकर मुख्य मुलजिम (02.) अनिल पुत्र श्री भँवरलाल जाति वादी उम्र 32 साल निवासी मेघवालो का बास गुढा विश्नोईयान पुलिस थाना विवेक विहार को गिरफ्तार किया गया।मुलजिम द्वारा अन्य व्यक्तियो को पैसो का लालच देकर उनके खाता, एटीएम व सीम नम्बर प्राप्त कर अपने आप को बचाने के लिए दुसरो के खाते, एटीएम व सीम नम्बरो का उपयोग कर साईबर ठगी करता था

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response