आरपीएफ जोधपुर ने महामंदिर रेलवे स्टेशन से 3 लाख रेलवे कैश चोरी का 24 घंटे में किया पर्दाफाश आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर दिनांक 06.11.2025 को प्रातः लगभग 08.00 बजे महामंदिर रेलवे स्टेशन के मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक ने निरीक्षक आरपीएफ थाना जोधपुर को सूचित किया कि दिनांक 05/06.11.2025 को रात्रि में बुकिंग / आरक्षण कार्यालय की तिजोरी में सरकारी कैश 2,97,040 लाख रूपये की चोरी हो गया है

WhatsApp Image 2025-11-07 at 10.22.39 PM-5HMhfCKyqZ.jpeg

जोधपुर दिनांक 06.11.2025 को प्रातः लगभग 08.00 बजे महामंदिर रेलवे स्टेशन के मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक ने निरीक्षक आरपीएफ थाना जोधपुर को सूचित किया कि दिनांक 05/06.11.2025 को रात्रि में बुकिंग / आरक्षण कार्यालय की तिजोरी में सरकारी कैश 2,97,040 लाख रूपये की चोरी हो गया है, जो रेलवे की सम्पत्ति है। सूचना पर आरपीएफ जोधपुर द्वारा तुरन्त घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। पाया गया कि कार्यालय के एक मात्र गेट पर ताला बाहर से बन्द था और तिजोरी खुली अवस्था में थी जिसकी चाबी कार्यालय की टेबल पर पडी थी और लोहे की तिजोरी से कैश गायब था। कार्यालय में अन्य किसी प्रकार की कोई की तोड फोड या छेडछाड नही थी। मौके पर आरपीएफ सीआईबी टीम, पुलिस श्वान दस्ता, एफएसएल टीम, पुलिस मोबाईल चांस प्रिन्ट टीम को बुलाया गया और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे सम्पत्ति चोरी का मुकदमा दर्ज कर, मामला स्पेश्ल रिपोर्ट का होने पर जॉच निरीक्षण लक्ष्मण गौड जुम्मे की गयी। मामले के खुलासा के लिए श्री नितिश शर्मा / वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में श्री सी.पी. मिर्धा / सहायक सुरक्षा आयुक्त द्वारा लक्ष्मण गौड निरीक्षक थाना प्रभारी आरपीएफ जोधपुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये टैक्निकल पहलुओ की सहायता से जांच की गयी रेलवे कर्मचारियों से गहन पूछताछ की गयी और बुकिंग कार्यालय में आने वाले व्यक्तियो की जानकारी प्राप्त की गयी। संदिग्ध को चिहिन्त किया गया। साईबर सैल जोधपुर से भी मदद ली गयी। जिस पर आज दिनांक 07.11.2025 को रेलवे कैश की तिजोरी से कैश की चोरी करने वाले आरोपी महेश पुत्र राजाराम, 56 वर्ष निवासी लालसागर जोधपुर को गिरफ्तार कर निशानदेही पर घर से पूर्ण चोरित रेलवे कैश बरामद किया गया। आरोपी नशे का आदि है कर्जा चुकाने के लिये की वारदात।

घटना वारदात का तरीका अभियुक्त ने रेलवे टिकटों के आरक्षण के लिये महामंदिर रेलवे स्टेशन आना जाना व बुकिंग बाबूओ के साथ मेलजोल बढाकर कर उनको विश्वास में लेकर मौका पाकर आरक्षण कार्यालय की चाबियों की ग्रुपलीकेट चाबी बनवाकर दिनांक 05/06.11.2025 को रात्रि समय करीब 11.00 से 12.30 के मध्य मौका पाकर महामंदिर रेलवे आरक्षण कार्यालय में तिजोरी में रखे रेलवे नगदी (रेलवे सम्पत्ति) की चोरी कर घर ले जाकर छुपा देना।

टीम सदस्य

1. श्री लक्ष्मण गौड निरीक्षक थाना प्रभारी आरपीएफ जोधपुर

2 श्री नवीन कुमार राही/ निरीक्षक सीआईबी आरपीएफ जोधपुर

3. श्री अजीत सिंह राठौड / एसआई आरपीएफ जोधपुर

4. श्री जय सिंह /एएसआई आरपीएफ जोधपुर

5. श्री राजकुमार / कॉस्टेबल आरपीएफ जोधपुर

6. श्री राकेश कुमार / उपनिरीक्षक पुलिस साईबर सैल जोधपुर

एसडी (लक्ष्मण गौड) निरीक्षक प्रभारी / आरपीएफ जोधपुर

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response