कांस्टेबल कांस्टेबल को 20,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाको 20,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाकांस्टेबल को 20,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाv
- Posted on 27 नवम्बर 2025
- By Rajendra Harsh
- 8 Views
नागौर जिले के पुलिस थाना पनियाला में पदस्थापित कांस्टेबल प्रवीण बागोरिया (कानि. नं. 800) को एसीबी ने 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
कांस्टेबल को 20,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ानागौर जिले के पुलिस थाना पनियाला में पदस्थापित कांस्टेबल प्रवीण बागोरिया (कानि. नं. 800) को एसीबी ने 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि नांगल चौधरी क्षेत्र में वाहन खरोंच की मामूली घटना के बाद दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो चुका था, लेकिन कांस्टेबल प्रवीण बागोरिया ने समझौता मानने से इंकार करते हुए 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी। बाद में वह 20,000 रुपये लेकर मामला निपटाने पर अड़ा रहा।
शिकायत के बाद एसीबी ने गोपनीय सत्यापन किया।
एसीबी उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में उप अधीक्षक परमेश्वर लाल और टीम ने आज ट्रैप कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल प्रवीण बागोरिया को रंगे हाथों दबोच लिया।
रिश्वत की पूरी राशि भी मौके से बरामद कर ली गई है।
Write a Response