बालोतरा के युवक की सऊदी अरब में संदिग्ध मौत का मामला राजस्थान हाईकोर्ट का सख्त रुख, 28 दिन बाद भी शव नहीं पहुंचा भारत, सरकार को जल्द शव लाने के दिए निर्देश
राजस्थान हाईकोर्ट ने सऊदी अरब में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत हुए बालोतरा जिले के युवक रमेश मेघवाल का शव भारत लाने में हो रही देरी को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। जस्टिस डॉ. नुपूर भाटी की बेंच ने इस मामले में सऊदी अरब में भारतीय काउंसलर, केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द शव भारत भेजने के निर्देश दिए हैं।
यह मामला करीब एक माह पहले 17 नवंबर 2023 को सामने आया, जब रमेश मेघवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में सऊदी अरब के दोहा, कतर में मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि शव की भारत वापसी में हो रही देरी ने उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर परेशान कर दिया है।
युवक की मां तीजो देवी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने सरकार से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की अपील की थी। याचिका में कहा गया है कि रमेश का शव भारत लाने में लगातार हो रही देरी से परिजनों को दुख और कष्ट हो रहा है।
हाईकोर्ट ने मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए, भारत सरकार को निर्देश दिए हैं कि वे शव की त्वरित वापसी सुनिश्चित करें। साथ ही, 17 दिसंबर 2023 को मामले की अगली सुनवाई भी तय की गई है।
अधिवक्ता सुशील विश्नोई और सुनील पुरोहित ने मृतक युवक की मां की ओर से इस याचिका में पैरवी की थी और मामले की गंभीरता को न्यायालय के सामने रखा।
स्थानीय लोग और परिजनों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द शव की वापसी सुनिश्चित करे ताकि मृतक के परिवार को अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी करने में कोई और बाधा न आए।
Write a Response