जालोर: सायला में भैंसों से भरी ट्रक पलटी, चार भैंसों की मौत, कई घायल
जालोर।
जिले के सायला क्षेत्र में बुधवार अलसुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब भैंसों से भरी एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में चार भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य भैंसें गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों की मदद से राहत कार्य शुरू किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा सायला क्षेत्र के ओटवाला गांव की सरहद में एक विकट मोड़ पर हुआ। ट्रक बागोड़ा क्षेत्र से भैंसों को लेकर पाली जिले के सोजत की ओर जा रही थी। अलसुबह अंधेरे और मोड़ की तीव्रता के कारण चालक ट्रक पर संतुलन नहीं रख सका, जिससे वाहन सड़क किनारे पलट गया। ट्रक पलटते ही उसमें भरी भैंसें इधर-उधर गिर पड़ीं और कई भैंसें ट्रक के नीचे दब गईं।
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य में जुट गए। ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को भी घटना की जानकारी दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बुलडोजर मंगवाया गया, जिसकी मदद से ट्रक को सीधा किया गया। इसके बाद घायल और सुरक्षित भैंसों को बाहर निकाला गया। मृत भैंसों को अलग किया गया, जबकि घायल भैंसों को उपचार के लिए पशु चिकित्सकों को सूचना दी गई।
हादसे के चलते कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात भी प्रभावित हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को सुचारू करवाया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज मोड़ पर ट्रक का संतुलन बिगड़ना बताया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त स्थान पर पहले भी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और यह मोड़ बेहद खतरनाक है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि यहां सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। प्रशासन की ओर से मामले की जांच जारी है।
Write a Response