सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत 25 घायल
- Posted on 1 दिसम्बर 2025
- दुर्घटना
- By Rajendra Harsh
- 7 Views
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत 25 घायल पहिया निकलने से अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जीप पाली जिले के कुंडल गांव में आज दोपहर एक जीप पलट गई जिसमें सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हो गए।।
पाली जिले में बड़ा हादसा: जीप खाई में गिरने से तीन की मौत, 25 लोग घायल
पाली जिले के बाली थाना क्षेत्र के कुंडाल गांव में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक जीप अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब जीप का एक पहिया चलते-चलते अचानक निकल गया, जिससे वाहन ने संतुलन खो दिया और गहरी खाई में जा पलटी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जीप में कुल 28 लोग सवार थे, जो किसी रिश्तेदार की शोकसभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क संकरी थी और पहिया निकलते ही वाहन तेज रफ्तार में झटके से दाहिनी ओर मुड़ गया। ड्राइवर संभाल पाता, उससे पहले ही जीप नीचे खाई में लुढ़क गई। हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कई यात्री वाहन में फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।
घटना की जानकारी मिलते ही बाली थाना पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तुरंत दो एम्बुलेंस को बुलाया और कई घायलों को निजी वाहनों की मदद से बाली जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि कुल 25 घायलों को भर्ती किया गया है, जिनमें 12 की हालत गंभीर है। गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा है। हादसे के बाद गांव और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर छा गई। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जीप का पहिया सही तरीके से फिट नहीं था, जिसके चलते वह बाहर निकल गया और वाहन अनियंत्रित हो गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहन के तकनीकी परीक्षण और चालक के बयान के बाद ही हादसे की पूरी वजह स्पष्ट होगी। फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Write a Response