पंचायतीराज चुनाव 2026 — नई शिक्षा योग्यता पर बड़ा फैसला
- Posted on 6 दिसम्बर 2025
- जयपुर
- By Rajendra Harsh
- 22 Views
पंचायतीराज चुनाव 2026 — नई शिक्षा योग्यता पर बड़ा फैसला
वार्ड पंच के लिए 10वीं, सरपंच के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य...
पंचायतीराज चुनाव 2026 — नई शिक्षा योग्यता पर बड़ा फैसला
वार्ड पंच के लिए 10वीं, सरपंच के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य...
जयपुर। आने वाले पंचायतीराज चुनाव 2026 से पहले राज्य सरकार ने एक बड़ा और गेमचेंजर फैसला लिया है। अब गांव की सरकार चलाने वालों के लिए न्यूनतम शिक्षा योग्यता बढ़ा दी गई है। नए नियमों के अनुसार वार्ड पंच बनने के लिए 10वीं पास और सरपंच बनने के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य कर दिया गया है।
🔹 पंचायतों में पढ़े-लिखे नेतृत्व पर जोर
सरकार का कहना है कि ग्रामीण विकास योजनाओं, डिजिटल कार्यप्रणाली और पारदर्शिता को मजबूत करने के लिए पंच-सरपंचों का शिक्षित होना बेहद जरूरी है।
स्मार्ट गांव, ऑनलाइन सेवाओं, डिजिटल भुगतान, ई-गवर्नेंस जैसे सिस्टम को देखते हुए यह बदलाव लंबे समय से मांग में था।
🔹 2026 से लागू होंगे नए नियम
नई योग्यता पंचायतीराज चुनाव 2026 से लागू की जाएगी। यानी अगली बार चुनाव लड़ने वालों को दस्तावेजों के साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी अनिवार्य रूप से पेश करने होंगे। अधिकारियों का कहना है कि इससे पंचायत स्तर पर निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी और योजनाओं का क्रियान्वयन तेज व प्रभावी होगा।
🔹 राजनीतिक हलकों में मिली-जुली प्रतिक्रिया
जहां युवा मतदाता इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं, वहीं कुछ दलों ने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और बुजुर्ग उम्मीदवारों पर इसके असर को लेकर सवाल उठाए हैं। हालांकि सरकार का तर्क है कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह कदम जरूरी है और यह ग्रामीण समाज में पढ़ाई के महत्व को और बढ़ाएगा।
🔹 ग्रामीण राजनीति में बड़ा बदलाव
इस फैसले से पंचायतों में नया और पढ़ा-लिखा नेतृत्व सामने आने की उम्मीद है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले वर्षों में पंचायतों का बजट बढ़ने और योजनाओं की संख्या के चलते प्रशासनिक समझ और पढ़ाई महत्वपूर्ण होती जा रही है।
Write a Response