सहायक प्रशिक्षण केन्द्रए जोधपुर सीमा सुरक्षा बल के 269 नव.आरक्षक देश की सेवा में समर्पित
- Posted on 15 नवम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 25 Views
जोधपुर.सहायक प्रशिक्षण केन्द्रए सीमा सुरक्षा बल जोधपुर में नव आरक्षकों के बैच संख्या 260 व 261ए की दीक्षान्त परेड समारोह का आयोजन 15 नवंबर 2025 को किया गयाए
जोधपुर.सहायक प्रशिक्षण केन्द्रए सीमा सुरक्षा बल जोधपुर में नव आरक्षकों के बैच संख्या 260 व 261ए की दीक्षान्त परेड समारोह का आयोजन 15 नवंबर 2025 को किया गयाए जिसमें कुल 269 नव.आरक्षकों ने भारतीय संविधान के प्रति कर्त्तव्यनिष्ठ होकरए देश की एकता एवं अखंडता को कायम रखने की शपथ ली व स्वंय को देश सेवा के लिए समर्पित किया। दीक्षांत परेड समारोह के मुख्य अतिथि श्री सेवांग नामग्यालए भा०पु०सेवाए अपर महानिरीक्षक कमाण्ड मुख्यालयए ;विशेष संक्रियाद्ध रायपुर रहे जिन्होने भव्य परेड का निरीक्षण किया तथा परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि महोदय ने नव.आरक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल में शामिल होकर आपने चुनोतियों से लड़ने का साहसिक निर्णय लिया है। निष्ठा और ईमानदारी से सौंपे गये कार्यों को पूरा करते हुए आप निश्चय ही देश को प्रथम पंक्ति में लाने में अपना सहयोग अवश्य प्रदान करेंगे। यदि आप को सीमा या आन्तरिक सुरक्षा डयुटी पर तैनात किया जाता हैए तो आपए आम नागरिक के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार कर मानव अधिकारों का सर्वोच्च सम्मान और बल की गरिमा को सदा अक्षुण्ण बनाए रखेंगे। जैसा कि आप सभी जानते हैं किए इस वर्ष मई माह में चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर मेंए सीमा सुरक्षा बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिसमे हमने पाकिस्तान के हमलों का माकूल जवाब दिया तथा आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करते हुए पाकिस्तानी चौकियों पर सटीक हमलों को अंजाम दिया। ऑपरेशन सिंदूर में बीएसएफ ने पाकिस्तान प्रायोजित पहलगाम आंतकी हमले का प्रतिशोध लेते हुए दुश्मन की 118 से अधिक चौकियो को ध्वस्त तथा उसकी पूरी निगरानी प्रणाली को ही नष्ट कर दिया।
श्री एमण् एलण् गर्गए महानिरीक्षक सहायक प्रशिक्षण केन्द्रए सीमा सुरक्षा बलए जोधपुर ;राजस्थानद्ध ने अपने सम्बोधन में बताया कि इन नव.आरक्षकों को 44 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के दौरान शारीरिक प्रशिक्षणए ड्रिलए शस्त्र संचालनए युद्ध कौशलए सीमा सुरक्षा एवं निगरानीए आपदा प्रबंधनए साईबर सुरक्षाए विधि योग मानव व्यवहार व मानवाधिकार इत्यादि विषयों में प्रशिक्षित किया गया है। साथ ही इनके व्यक्तित्व को उभारने एवं संवारने के लिएए प्रशिक्षकों नेए प्रत्येक नवआरक्षक पर कड़ी मेहनत की है। हम आपकों भरोसा दिलाना चाहतें है कि इन कर्मठए अनुशासित और ईमानदार सीमा प्रहरियों के हाथों में हमारे देश कि सीमायें सदैव सुरक्षित है और रहेगी। समारोह के मुख्य अतिथि महोदय ने भव्य परेड के लिए सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के महानिरीक्षक व पूरी ट्रेनिंग टीम को बधाई दी और सभी नव आरक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नवआरक्षकों के माता पिता व अभिभावक भी परेड में शामिल हुऐ व अपने बेटों के तन पर सीमा सुरक्षा बल की वर्दी देख कर सभी माता पिता एवं परिजन गौरान्वित हो गए।
प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ठ प्रर्दशन के लिए नव.आरक्षक विकाश यादवए नव.आरक्षक लोकेशए को अपने.अपने बैच में ओवर ऑल प्रथम स्थान हासिल करने पर स्वर्ण पदक से अलंकृत किया गया। नव.आरक्षक चिन्मय दास ने भव्य परेड का नेतृत्व किया व बेस्ट इन ड्रिल का पदक प्राप्त किया।
दीक्षांत परेड समारोह के उपरांत सहायक प्रशिक्षण केन्द्रए सीमा सुरक्षा बलए जोधपुर के प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रदर्शन किए गए जिसमें पी टी डेमोंस्ट्रेशनएलाठी मार्शल व बिहू डांस का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर सभी अतिथियों व अभिवावकों के लिए भव्य प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें हथियारोंए फोटो गैलरी व प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार किये गये विभिन्न मॉडल जैसे आइईडी और रोड ब्लॉक आदि भी प्रदर्शित किए।
Write a Response