नकद राशि हड़पने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार ।
- Posted on 27 नवम्बर 2025
- सामान्य समाचार
- By Rajendra Harsh
- 7 Views
पुलिस थाना चौहाबोर्ड द्वारा क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर अत्यधिक मुनाफे का लालच देकर करीब 21.50 लाख की नकद राशि हड़पने के मामले में एक आरोपी रंजय कुमार को किया गिरफ्तार ।
[10:18 pm, 27/11/2025] Rajendra: श्रीमान ओमप्रकाश (IPS) पुलिस आयुक्त, जोधपुर व श्रीमान विनीत कुमार बंसल (IPS) पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमान रोशन मीणा (IPS) व सहायक पुलिस आयुक्त श्री रविन्द्र बोथरा (RPS) वृत्त प्रतापनगर के सुपरविजन मे चौहाबोर्ड थानाधिकारी श्री ईश्वरचन्द्र पारीक नि.पु. के नेतृत्व मे प्रकरण की वारदात को गंभीरता से गंभीरता से लेते हुए तुरन्त खुलासे हेतु अनुसंधान अधिकारी अनिल कुमार सउनि व श्री बाबुलाल कानि. 855 व श्री दिनेश पटेल कानि. 728 की विशेष टीम गठित की गई । दिनांक 01.09.2025 को प्रार्थी श्री हबीबुर्रहमान पुत्र श्री मो. इस्लाम, जातिमुस्लमान उम्र 42 वर्ष, पेशा लोहे का काम, निवासी घास मण्डी, नई सङक के पास, पुलिस थाना सदर बाजार, जोधपुर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि उसकी फेसबुक आईडी के माध्यम से मो. मोहिद नामक व्यक्ति से संपर्क हुआ, जिसने क्रिप्टो करेंसी में कम समय में अधिक मुनाफा दिलाने का लालच दिया। दिनांक 21.08.2025 को पहले चरण में प्रार्थी को एम्स रोड बुलाया गया, जहाँ मो. मोहिद द्वारा भेजा गया एक व्यक्ति बुलेट मोटरसाइकिल आरजे 19 डीएक्स 5854 पर आया, जिसने मोबाइल नंबर 9769000392 से संपर्क किया। जिसने क्रिप्टो निवेश का झांसा देकर प्रार्थी से 35,000 रुपये लिए और भरोसा बनाने के लिए 37,000 रुपये थोडी देर में वापस लौटा दिए, जिससे प्रार्थी का विश्वास बढ़ गया। इसके बाद मो. मोहिद ने बड़े निवेश का प्रस्ताव दिया और दिनांक 23.08.2025 को 21.50 लाख रुपये लेकर एम्स रोड स्थित मंगलम कैफे के पास बुलाया। वहाँ प्रार्थी को सफेद ग्रांड आई 10 में बैठे तीन व्यक्तियों से मिलवाया गया, जिन्होंने रुपये की गिनती के बहाने उसे गाड़ी में बैठाकर शहर में घुमाया और बाद में जुणावा ढाणी के पास सुनसान स्थान पर ले जाकर रूपयों से भरा बैग छीन लिया। उसी समय एक काली स्कॉर्पियो आई, जिसमें सवार अन्य साथी रुपये लेकर फरार हो गए। घटना के बाद मो. मोहिद ने व्हाट्सअप (नंबर 9167007200) पर पैसा लौटाने का आश्वासन दिया, परंतु बाद में चौट डिलीट कर कॉल उठाना बंद कर दिया। श्रीमानजी से निवेदन है कि इन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज अनुसंधान व तलाश शुरू की बंसल (IPS) पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम द्वारा शहर मे बढती नकबजनी / चोरी की वारदातो को गंभीरता से लेते हुए उक्त बडी नकबजनी की वारदात का तुरन्त खुलासा करने हेतु विशेष दिशा निर्देश दिये गये जिस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमान रोशन मीणा (IPS) व सहायक पुलिस आयुक्त श्री रविन्द्र बोथरा (RPS) वृत्त प्रतापनगर के सुपरविजन मे पुलिस थाना चौहाबोर्ड थानाधिकारी श्री ईश्वरचन्द्र पारीक नि.पु के नेतृत्व मे अनुसंधान अधिकारी श्री अनिल कुमार सउनि मय टीम गठित कर टीम द्वारा मानवीय आसुचना संकलन कर तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर कडी से कडी जोडते हुऐ प्रकरण में क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर अत्यधिक मुनाफे का लालच देकर करीब 21.50 लाख की नकद राशि हड़पने के मामले में एक आरोपी रंजय कुमार सिह पुत्र श्री प्रमोदसिह जाति जाट उम्र 34 वर्ष निवासी हरबसपुर पोस्ट करन्जागला पुलिस थाना खेती सराय जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश पुर्व पता फ्लेट न. सी-166, प्रथम फ्लोर, ओखला इण्डस्ट्रीयल एरिया, पुलिस थाना ओखला साउथ दिल्ली हाल फ्लेट न. 304, विजयलक्ष्मी प्लेटीनम, वैशालीनगर के सामने, गंगाणा पुलिस थाना राजीव गांधी नगर जोधपुर को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपी से वारदात में प्रयुक्त वाहन बुलेट गाडी बरामद की गयी एवं प्रकरण मे गिरफ्तारशुदा आरोपी को पुलिस रिमाण्ड
[10:18 pm, 27/11/2025] Rajendra: पर लिया गया जिससे प्रकरण हाजा पुछताछ व बरामदगी व अन्य शरीक मुलजिमानो के संबंध में अनुसंधान जारी है।
Write a Response