भूखण्ड पर अवैध रूप से कब्जा करने एवं धमकी देकर वसूली के मामले में हिस्ट्रीशीटर सहित 02 मुल्जिम गिरफ्तार

भूखण्ड पर अवैध रूप से कब्जा करने एवं धमकी देकर वसूली के मामले में हिस्ट्रीशीटर सहित 02 मुल्जिम गिरफ्तार मुल्जिम सूरजसिंह भाटी उर्फ सूरजपालसिंह आर्म्स एक्ट में पुलिस थाना सदर कोतवाली जोधपुर पूर्व में भी चल रहा था फरार

 

WhatsApp Image 2025-11-19 at 3.44.07 PM-cDgFSH6Y2I.jpg

हाईकार्ट कोलोनी रातानाडा थाना रातानाडा जोधपुर ने रिपोर्ट पेश की कि मेरा खसरा नम्बर 21-22 बासनी चौहाना के भुखण्ड संख्या 54,55,70,70 ए,71, व 73 मेरे खरीदसुदा एंव पटटा सुदा है जिनके मैने सन 2005 में इन भुखण्डो को राजेन्द्र भण्डारी से जरिये रजिस्ट्री किया था जिन पर खरीदने के बाद से मेरा ही कब्जा व निगरानी तथा मेरा मालिकाना हक है दिनांक 22.07.2025 को समय करीब 3 बजे रातानाडा स्थित मेरी दुकान मारवाड स्वीटस पर राकेश मिर्धा एंव अन्य जिनके नाम हमको बाद मे मालुम पडे कि दिनेश भादु व सुरज भाटी थे ये ही लोग मेरी दुकान पर आये और मेरे इण्डिया बुल्स के पास वाले उपरोक्त भुखण्ड के सम्बन्ध मे मुझे एलानिया धमकि दी एंव प्लांट की तरफ नही आने हेतु चेताया और बोले कि हम हिस्ट्रीशीटर है और भुखण्डो की और आये तो परिवार खत्म कर देगे दिनांक 22.07.2025 को साय 4 बजे जब मै व मेरा पुत्र जब मेरे प्लोट सभालने गये जो वही लोग जो मेरी दुकान पर आये थे वहा मेरे भुखण्ड के पास मौजुद थे उन्होने हम धमकाया कि मना करने के बावजुद यहा आने की हिम्मत कैसे हुयी तत्पश्चात दिनांक 17.08.2025 को मैं अपने उपरोक्त भुखण्डो की निगरानी एंव बाउण्ड्री वाल को उची करवाने के लिये मौके पर गया तो कुछ समय बाद ही राकेश मिर्धा दिनेश भादु, सुरज भाटी व अन्य लोग स्कार्पियो, केम्पर हुण्डई कारो आदि मे आये और कारीगरो व मुझे धमकाने लग गये कि तुम अपनी हरकतो से बाज नही आ रहे हो और बार बार भुखण्डो पर आ रहे हो अगली बार आये तो जान से हाथ धोना पड़ेगा इससे बचना चाहते हो तो हमको 20 बीस लाख रुपये दे दो हमको धमकाते हुय चले गये वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया।

कार्यवाही पुलिस :- प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस आयुक्त जोधपुर श्री ओमप्रकाश

व पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम, श्री विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री रोशन मीना, आईपीएस, सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त बोरानाडा, श्री आन्नदसिह राजपुरोहित, के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी हमीर सिंह भाटी नि.पु मय टीम गठित की गयी। प्रकरण की घटना को देखते हुये टीम द्वारा प्रकरण की घटना में शामिल अभियुक्तो की तलाश कर अवैध रूप से प्लॉट पर कब्जा करने का प्रयास कर धमकी देकर रूपये मांगने की वारदात में शामिल मुल्जिमान 01. राकेश चौधरी पुत्र श्री मोहनराम चोधरी जाति जाट उम्र 37 साल निवासी मकान नंबर डी 78 सरस्वती नगर पुलिस थाना भगत की कोठी जिला जोधपुर पश्चिम 02. सुरजसिंह भाटी उर्फ सुरजपालसिंह भाटी पुत्र श्री आनन्दसिह भाटी जाति राजपुत उम्र 35 साल निवासी 424 सिंहपोल कायस्थों का मोहल्ला जुनी मंडी पुलिस थाना सदर कोतवाली जिला जोधपुर पुर्व को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया है। जिनसे प्रकरण की घटना के सम्बन्ध में अनुसन्धान जारी है।

मुल्जिमान के विरूद्ध पूर्व में भी दर्ज है मारपीट व धमकी देने के प्रकरणः-प्रकरण की घटना

में शामिल मुल्जिम राकेश मिर्धा जो पुलिस थाना कापरडा जोधपुर ग्रामीण का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध विभिन्न पुलिस थानो में पूर्व में 16 मुकदमे दर्ज है एंव मुल्जिम सुरजसिंह भाटी के विरूद्ध 16 प्रकरण मारपीट व धमकी देने के प्रकरण अलग अलग पुलिस थाना में दर्ज हो रखे है।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response