ACB की भिनाय में बड़ी कार्रवाई

अजमेर। भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार सख्त रुख अपनाते हुए अजमेर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भिनाय क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ACB टीम ने को-ऑपरेटिव सोसायटी के प्रबंधक को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है।


अजमेर ACB की भिनाय में बड़ी कार्रवाई, को-ऑपरेटिव प्रबंधक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

अजमेर। भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार सख्त रुख अपनाते हुए अजमेर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भिनाय क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ACB टीम ने को-ऑपरेटिव सोसायटी के प्रबंधक को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है। आरोपी प्रबंधक की पहचान परमेश्वर प्रजापत के रूप में हुई है, जो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी को किश्त जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।

ACB सूत्रों के अनुसार, भिनाय क्षेत्र के एक परिवादी ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई थी कि को-ऑपरेटिव सोसायटी का प्रबंधक प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृत किश्त जारी करने के बदले 30 हजार रुपये की अवैध मांग कर रहा है। शिकायत की प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर ACB ने ट्रैप की योजना बनाई।

शिकायत सत्यापन के बाद ACB अजमेर की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी को रिश्वत लेते समय धर दबोचा। जैसे ही परमेश्वर प्रजापत ने परिवादी से 30 हजार रुपये की रिश्वत राशि ली, टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपी के हाथ रिश्वत की राशि से रंगे पाए गए, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व ACB की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) वंदना भाटी ने किया। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. महावीर सिंह राणावत के निर्देश पर की गई। ट्रैप कार्रवाई के दौरान ACB के अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी सतर्कता के साथ मौके पर मौजूद रहे, ताकि आरोपी को सबूतों सहित पकड़ा जा सके।

गिरफ्तारी के बाद ACB टीम ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी ने इससे पहले भी प्रधानमंत्री आवास योजना या अन्य सरकारी योजनाओं के तहत किसी और से रिश्वत ली थी या नहीं। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ACB की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और आमजन में यह संदेश गया है कि सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

 
 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response