जैसलमेर में मोटर साइकिल और बोलेरो में हुई ज़ोरदार भिड़ंत

जैसलमेर में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां एक मोटरबाइक और चार पहिया वाहन की ज़ोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में मोटरबाइक पर सवार चार बच्चे और एक महिला घायल हो गए, जबकि चालक की मौके पर ही मौत होना सामने आया है। घायलों को इलाज के लिए जैसलमेर से जोधपुर के मथुरा दास माथुर अस्पताल रेफर किया गया है।


जैसलमेर ज़िले में रविवार को एक अत्यंत दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आई, जिसमें एक मोटरबाइक और चार पहिया वाहन बोलेरो के बीच ज़ोरदार भिड़ंत हो गई। यह हादसा जिले के मुख्य मार्ग पर उस समय हुआ जब मोटरबाइक पर सवार एक ही परिवार के सदस्य किसी काम से पास के गांव की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो वाहन तेज़ गति से आ रहा था और मोड़ पर अचानक सामने आने से दोनों वाहनों में भीषण टक्कर हो गई।

दुर्घटना का मंजर इतना भयावह था कि मोटरबाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उस पर सवार लोग सड़क पर दूर तक जा गिरे। हादसे में मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार चार बच्चे और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस दल और एंबुलेंस मौके पर पहुंची तथा घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जैसलमेर जिला अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, घायलों की हालत नाज़ुक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए जोधपुर के मथुरा दास माथुर अस्पताल (एमडीएम) रेफर कर दिया। हादसे के बाद बोलेरो चालक की पहचान और वाहन की स्थिति को लेकर पुलिस जांच जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तेज़ रफ़्तार और लापरवाही इस दुर्घटना का मुख्य कारण मानी जा रही है।

इस हादसे ने इलाके में शोक की लहर फैला दी है। मृतक और घायल सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जिससे गांव के लोगों में गहरा दुख व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर बढ़ती रफ़्तार और वाहनों द्वारा नियमों की अनदेखी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response