69 वीं राष्ट्रीय सेपक टकरा प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने दिखाया कौशल

जोधपुर. स्कूल गेम्स फेडरेशन (SGFI) व माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय महिलाबाग़ के संयोजन  में शाला क्रीड़ा संगम (गौशाला मैदान) जोधपुर में आयोजित की जा रही  

WhatsApp Image 2025-12-17 at 7.59.27 PM-9UTBTZpwEu.jpg

जोधपुर. स्कूल गेम्स फेडरेशन (SGFI) व माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय महिलाबाग़ के संयोजन  में शाला क्रीड़ा संगम (गौशाला मैदान) जोधपुर में आयोजित की जा रही  69 वीं राष्ट्रीय सेपक टकरा प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न वर्गों के 17 व 19 वर्ष छात्र - छात्राओं के लीग मैचों के आयोजन हुए। मीडिया प्रभारी केसर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रातः  सेपक टकरा संघ राजस्थान के अध्यक्ष टी के सिंह, सेपक टकरा संघ राजस्थान के पूर्व उपाध्यक्ष  निर्मल कांकरिया , राष्ट्रीय जिम्नास्टिक कोच रतन लाल प्रजापत की गरिमामय उपस्थिति में मैच की विधिवत शुरुआत हुई।संयोजक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राजेन्द्र सिंह  द्वारा अतिथियों का माला ,साफा पहनाकर  व संस्था प्रधान अमृता शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विशाल शर्मा ने बताया कि आज के मैचों में टीमों के खिलाड़ियों ने अनुशासन , फुर्ती और उत्कृष्ट तालमेल का शानदार प्रदर्शन किया।खिलाड़ियों की तेज रफ्तार सर्विस, हवा में कलाबाजी करते हुए किए गए किक शॉट्स और सटीक डिफेंस ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा। SGFI आब्जर्वर अमित गौतम ने कहा कि मैच के दौरान खिलाड़ियों ने अपनी शारीरिक क्षमता के साथ-साथ मानसिक मजबूती का भी परिचय दिया।कुछ मैचों में विशेषकर नागालैंड व मेजबान राजस्थान के 17 वर्ष छात्र वर्ग के मुकाबले में हर अंक के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिला। निर्णायकों द्वारा निष्पक्ष निर्णय दिए गए, जिससे खेल भावना बनी रही।दर्शक दीर्घा से तालियों और उत्साहवर्धन के नारों ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। आयोजकों की ओर से की गई खेल व्यवस्था, सुरक्षा और सुविधाओं की सभी ने सराहना की गई।प्रतियोगिता आयोजन की विशेष बात
इस राष्ट्रीय सेपक टकरा टूर्नामेंट का एसजीएफआई के ऑथोराइज्ड यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है ।यू ट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग हेतु गठित समिति सदस्यों डॉ श्याम सुंदर सोलंकी, श्रवण कुमार मालवीय, शेखर पुरोहित, रमेश सोलंकी, सुरेश परिहार द्वारा तकनीकी सपोर्ट व समन्वय द्वारा मैचों का सीधा प्रसारण हो रहा है।इस यू ट्यूब चैनल का लिंक है http:/www.youtube.com/@schoolgamesfederationofindia । उल्लेखनीय है की यूट्यूब सेपक टकरा  मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए एक बेहतरीन मंच है, जहाँ प्रशंसक दिए गए लिंक से जुड़कर घर बैठे इस रोमांचक खेल का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।
आज के मैचों के परिणाम 
17 वर्ष छात्र वर्ग में मणिपुर ने मध्यप्रदेश को 2-0 से ,बिहार ने तेलंगाना को 2-0 से,नागालैंड ने ओडिशा को 2-0 , उत्तरप्रदेश नेअसम को 2-0 से,आंध्रप्रदेश ने तमिलनाडु को 2-1 से,महाराष्ट्र ने आंध्रप्रदेश को 2-1 ,मणिपुर ने पंजाब को 2-0 से,बिहार ने दिल्ली को 2-0 से, नागालैंड ने राजस्थान को 2-1 से,उत्तरप्रदेश ने गुजरात को 2-0 से हराया।
17 वर्ष छात्रा वर्ग में मणिपुर ने तेलंगाना को 2-0,असम ने ओडिसा को 2-1 से,महाराष्ट्र ने नागालैंड को 2-0 से , आंध्रप्रदेश ने तमिलनाडु को 2-0 से,मणिपुर ने झारखंड को 2-0 ,असम ने मध्यप्रदेश को 2-0 से,नागालैंड ने उत्तरप्रदेश को 2-0 से,आंध्रप्रदेश ने बिहार को 2-0  से ,दिल्ली ने मणिपुर को 2-1 से,राजस्थान ने आसाम को 2-0 से,नागालैंड ने सी बी एस ई को 2-0 से हराया।
वही 19 वर्ष छात्र वर्ग में मणिपुर, ओडिशा, महाराष्ट्र,केरल,बिहार ने विभिन्न राउंड में अपने लीग मैच जीते जबकि 19 वर्ष छात्रा वर्ग में केरल,महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश,बिहार, मणिपुर, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, महाराष्ट्र ने अपने अपने लीग मैच जीते।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response