69 वीं राष्ट्रीय सेपक टकरा प्रतियोगिता 2025-26
- Posted on 19 दिसम्बर 2025
- स्पोर्ट्स
- By Rajendra Harsh
- 23 Views
स्कूल गेम्स फेडरेशन (SGFI) व माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय महिलाबाग़ के संयोजन में शाला क्रीड़ा संगम (गौशाला मैदान) जोधपुर में आयोजित की जा रही 69 वीं राष्ट्रीय सेपक टकरा प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न वर्गों के 17 व 19 वर्ष छात्र - छात्राओं के लीग मैचों के आयोजन हुए।
स्कूल गेम्स फेडरेशन (SGFI) व माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय महिलाबाग़ के संयोजन में शाला क्रीड़ा संगम (गौशाला मैदान) जोधपुर में आयोजित की जा रही 69 वीं राष्ट्रीय सेपक टकरा प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न वर्गों के 17 व 19 वर्ष छात्र - छात्राओं के लीग मैचों के आयोजन हुए। मीडिया प्रभारी केसर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता के तीसरे दिन
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर (द्वितीय) प्रीतम कुमार IAS , संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा जोधपुर संभाग ओम सिंह राजपुरोहित की गरिमामय उपस्थिति में मैच की विधिवत शुरुआत हुई।संयुक्त निदेशक ओम सिंह राजपुरोहित द्वारा ए डी एम प्रीतम कुमार का माला , साफा पहनाकर व ए डी ई ओ विशाल शर्मा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। ए डी एम प्रीतम कुमार ने इस अवसर
पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि
शानदार सर्विस, सटीक किक और बेहतरीन डिफेंस ही सेपक टकरा में जीत का मूलमंत्र है । उन्होंने समस्त व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण भी किया।
आयोजक विद्यालय की संस्था प्रधान अमृता शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में सेपक टकरा खेल के प्रति रुचि बढ़ाना तथा राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। आगामी दिनों में और भी रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमें अगले चरण में प्रवेश करेंगी।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विशाल शर्मा ने बताया कि आज के मैचों में टीमों के खिलाड़ियों ने
ने सेपक टकरा खेल की तकनीकी दक्षता, संतुलन और शारीरिक क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। दर्शकों की उत्साहपूर्ण तालियों और जयघोष ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
इस राष्ट्रीय सेपक टकरा टूर्नामेंट का एसजीएफआई से नियुक्त चीफ रेफरी ब्रजमोहन साहू व अन्य रेफरीगण अरुण कुमार , मोनिंदर सिंघा, रूबी पनवार , उमंग चतुर्वेदी,अमित कुशवाहा ,राजेश बसेरा,रोहित चौहान, सौरभ ,अभिषेक, लोकेश,स्वाति गोटल , कैलाश कंवर,पुष्पेंद्र सिंह आदि मैचों के सफलतापूर्वक आयोजन में महत्वपूर्ण निभा रहे हैं।17 वर्ष छात्र वर्ग में आंध्रप्रदेश ने सी बी एस ई को 2-0 से ,महाराष्ट्र ने झारखंड को 2-0 से,आसाम ने गुजरात को 2-0 , आंध्रप्रदेश सी बी एस ई को 2-0 से,महाराष्ट्र ने झारखंड को 2-0 से हराया।17 वर्ष छात्रा वर्ग में राजस्थान ने ओड़िसा को 2-1,महाराष्ट्र ने सी बी एस ई 2-0 से,बिहार ने तमिलनाडु को 2-1 से , दिल्ली ने झारखंड को 2-0 से,राजस्थान ने मध्यप्रदेश को 2-1 , उत्तरप्रदेश ने सी बी एस ई को 2-0 से हराया। 19 वर्ष छात्र वर्ग में दिल्ली ने मध्यप्रदेश को 2-0 से , ओडिशा ने राजस्थान को 2-1 से , आंध्रप्रदेश ने सी बी एस ई को 2-0 ,तमिलनाडु ने गुजरात को 2-0 , राजस्थान ने आसाम को 2-0 से हराकर अलग अलग पूल में अपने अपने लीग मैच ।19 वर्ष छात्रा वर्ग में केरल ने दिल्ली को 2-0 से , राजस्थान ने आसाम को 2-0 , ओड़िसा ने सी बी एस ई को 2-0 ,आंध्रप्रदेश ने पंजाब को 2-0 से व मध्यप्रदेश ने राजस्थान को 2-1 से शिकस्त दी।
Write a Response