जोधपुर में 63वां होमगार्ड दिवस मनाया

जोधपुर.गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र जोधपुर में आज 63वां होमगार्ड दिवस मनाया गया। श्रीमान कमांडेंट अनवर ऐच खान साहब ने सभी वॉलिंटियर्स को 6 दिसंबर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं

WhatsApp Image 2025-12-06 at 9.03.19 PM-aWq5oe0IGj.jpg

जोधपुर। गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र, जोधपुर में आज 63वां होमगार्ड दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कमांडेंट श्री अनवर ऐच खान ने सभी वॉलिंटियर्स और होमगार्ड सदस्यों को 6 दिसंबर के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके समर्पित योगदान की सराहना की।

समारोह में होमगार्ड के सभी सदस्य और स्टाफ उपस्थित रहे। इसमें प्रमुख रूप से शामिल थे बृजपाल सिंह शेखावत, प्रशासनिक अधिकारी नारायण लाल जी, कंपनी कमांडर पी. सी. भवानी सिंह, जी. रक्षित, मनोज कुमार, सुमन, कंवर, पूजा, HCC प्रवीण, HCC गोविंद शर्मा, गजे सिंह, देवेंद्र, विक्रम राठौर, विक्रम बोराणा, कुलदीप सांखला सहित अन्य होमगार्ड सदस्य।

इस अवसर पर होमगार्ड के विभिन्न कार्यों और उनके बहुमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने देश की सेवा में होमगार्ड के महत्व और उनके द्वारा निभाए जा रहे सुरक्षा और आपातकालीन कार्यों की सराहना की। कमांडेंट ने कहा कि होमगार्ड केवल सुरक्षा बल नहीं है, बल्कि वे समाज में शांति और व्यवस्था बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम के दौरान सभी वॉलिंटियर्स और सदस्यों ने होमगार्ड दिवस के महत्व को समझते हुए देश और समाज की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने यह संकल्प लिया कि आने वाले समय में भी वे अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करेंगे और समाज में सुरक्षा, सहयोग और आपातकालीन सहायता के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाएंगे।

समारोह में होमगार्ड सदस्यों के अनुभव और सेवाओं पर चर्चा हुई और उनके योगदान को प्रेरक बताया गया। उपस्थित अधिकारियों ने होमगार्ड सदस्यों के उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशंसा पत्र और सम्मान प्रदान किए।

इस प्रकार 63वां होमगार्ड दिवस न केवल समारोह का अवसर रहा, बल्कि यह देश सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी के महत्व को समझने और उसकी प्रतिबद्धता जताने का प्रेरक मंच भी साबित हुआ। समारोह का समापन सभी सदस्यों द्वारा राष्ट्रगान और एकजुटता के संदेश के साथ हुआ।

 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response