दशवीं पातशाही श्री गुरु गोबिन्द सिंघ जी महाराज के 359 वें प्रकाश गुरुपर्व

दशवीं पातशाही  श्री गुरु गोबिन्द सिंघ जी  महाराज के 359 वें प्रकाश गुरुपर्व को समर्पित नगर कीर्तन का आयोजन जोधपुर की समूह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीयौ के सहयोग से जोधपुर की समस्त गुरुनानक नाम लेवा संगत विशेष तौर पर सिख, सिंधी व पंजाबी समाज ने एक साथ मिल कर  भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया

WhatsApp Image 2025-12-21 at 7.07.56 PM-FNlHsLXrvp.jpg

दशवीं पातशाही  श्री गुरु गोबिन्द सिंघ जी  महाराज के 359 वें प्रकाश गुरुपर्व को समर्पित नगर कीर्तन का आयोजन जोधपुर की समूह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीयौ के सहयोग से जोधपुर की समस्त गुरुनानक नाम लेवा संगत विशेष तौर पर सिख, सिंधी व पंजाबी समाज ने एक साथ मिल कर  भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया । नगर कीर्तन दोपहर 12.30 बजे से गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादर साहिब में अरदास व  प्रधान सरदार जितेन्द्र सिंह बत्रा व सचिव सरदार जगमोहन सिंघ एवं उपस्थित प्रबंधक कमेटी सदस्यों द्वारा गुरुग्रंथ साहिब को सेहरा भेंट व पंज प्यारो को सरोपा व सेहरा भेंट करने के उपरांत नगर कीर्तन का शुभ आरंभ किया गया। इस दौरान पवित्र गुरुग्रंथ साहिब जी के सानिध्य व पंज प्यारों की अगुवाई में चल रहे नगर कीर्तन का जलजोग व्यापार संघ, सरदारपुरा व्यापार संघ के सदस्यों व सरदारपुरा सी रोड व बी रोड व स्टेशन रोड पर विभिन्न धर्मप्रेमियों द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठानो पर गुरुग्रंथ साहिब, पंज प्यारों व साध संगत का माल्यापर्ण व पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। नगर कीर्तन जब गुरुद्वारा गुरुसंगत दरबार पहुँचा तो वहाँ उपस्थित प्रबंधक कमेटी सदस्यों मुरली गंगवानी, लक्ष्मण खेतानी, महेश खेतानी, गोपी जनवानी, विनोद नहलानी व  सिंधी समाज द्वारा पावन गुरुग्रंथ साहिब व साध संगत का भव्य स्वागत किया। इस दौरान सेवादरो द्वारा लगातार फूल वर्षों व गुरु महाराज की सवारी के आगे झाड़ू लगाकर रास्ता साफ किया जाता रहा व रंजीत गतका द्वारा युद्ध कला का प्रदर्शन किया जाता रहा।  इस दौरान गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा के चैयरमेन सरदार हरजीत सिंह भूटानी, गुरमुख सिंह छाबड़ा व सभी गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी सदस्यों मौजूद रहे। देर शाम नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा पहुंचा जहां प्रधान सरदार दर्शन सिंघ लोटे व सचिव सरदार कुलदीप सिंघ सलूजा की अगुवाई में प्रबंधक कमेटी द्वारा स्वागत किया गया  जहाँ गुरबाणी कीर्तन के दीवान उपरांत अरदास व समाप्ति हुई व अटूट लंगर प्रशाद का वितरण किया गया।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार दर्शन सिंघ लोटे व सचिव सरदार कुलदीप सिंह सलूजा ने बताया कि  प्रकाश गुरुपर्व के अवसर पर  गुरुद्वारा गुरु सिंघ सभा में विशेष दीवान का आयोजन किया जाएगा जिसमें 25 दिसम्बर को सवेरे अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ होगा जिसकी समाप्ति 27 दिसम्बर को होगी व 26 दिसम्बर को शाम व 27 को दोपहर का मुख्य कीर्तन दीवान सजेंगे जिसमें गुरबाणी कीर्तन के लिए दिल्ली से भाई रविन्द्र सिंह जी के अखण्ड कीर्तनिये जत्थे को आमंत्रित किया गया है साथ ही भाई साहब का जत्था 28 जनवरी को दोपहर गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादर साहिब में भी कीर्तन की हाजरी भरेगा एवं सभी दीवान की समाप्ति पर गुरु का अटूट लंगर प्रशाद का आयोजन होगा, प्रकाश गुरुपर्व पर बड़ी संख्या में साध संगत के गुरुद्वारा साहिब पहुचने की आशा है अतः इस बार कई विशेष इंतजाम किए गए है।

समाज प्रवक्ता श्री बत्रा ने बताया कि इस कड़ी में 4 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व कैंप गुरुद्वारा एयरफोर्स में भी मनाया जाएगा।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response