श्री बड़ा रामद्वारा चांदपोल में भव्य मेला महोत्सव व पाटोत्सव का आयोजन

श्री बड़ा रामद्वारा चांदपोल में भव्य मेला महोत्सव व पाटोत्सव का आयोजन श्री बड़ा रामद्वारा चांदपोल में 223वां श्री गुदड़ीजी दर्शन बरसी मेला महोत्सव एवं 33वां आचार्य पद प्रतिष्ठित पाटोत्सव श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ आयोजित किया जा रहा है। यह धार्मिक आयोजन 3 जनवरी से प्रारंभ होकर 20 जनवरी 2026 तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश से संत-महात्मा एवं श्रद्धालु भाग लेंगे।

 

WhatsApp Image 2026-01-14 at 12.08.44 PM (1) (1)-SwtPnxAZMy.jpg

श्री बड़ा रामद्वारा चांदपोल में भव्य मेला महोत्सव व पाटोत्सव का आयोजन श्री बड़ा रामद्वारा चांदपोल में 223वां श्री गुदड़ीजी दर्शन बरसी मेला महोत्सव एवं 33वां आचार्य पद प्रतिष्ठित पाटोत्सव श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ आयोजित किया जा रहा है। यह धार्मिक आयोजन 3 जनवरी से प्रारंभ होकर 20 जनवरी 2026 तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश से संत-महात्मा एवं श्रद्धालु भाग लेंगे।

महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 10:15 बजे से 10:45 बजे तक श्री ताणी पाठ का आयोजन किया जाएगा। वहीं दोपहर 1:00 बजे से 4:30 बजे तक संतों के प्रवचन होंगे, जिनमें रामस्नेही परम्परा, भक्ति मार्ग और जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जाएगा। प्रतिदिन संध्या 6:00 बजे से भव्य आरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सहभागिता करेंगे।

विशेष कार्यक्रम के रूप में 3 जनवरी 2026, शनिवार को सायं 08:00 बजे से रामस्नेही परम्परा जागरण आयोजित होगा। वहीं 14 जनवरी 2026 को प्रातः 10:15 बजे गुदड़ी दर्शन, वाणी जी का पाठ तथा पूज्य संतों के प्रवचन होंगे। इसी दिन दोपहर 1:15 बजे महाआरती के पश्चात संतों एवं भक्तों के लिए महाप्रसादी (भण्डारा) का आयोजन किया जाएगा।

महोत्सव का मुख्य आकर्षण 20 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाला 33वां पाटोत्सव रहेगा। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय शाहपुरा पीठाधीश्वर जगद्गुरू स्वामी श्री रामदयाल जी महाराज का 33वां पाटोत्सव प्रातः 10:15 बजे संपन्न होगा। कार्यक्रम में पूज्य संतों द्वारा अभिनन्दन भाव प्रकट किया जाएगा तथा विशिष्ट ब्राह्मणों द्वारा स्वस्ति वाचन एवं पुष्प वर्षा की जाएगी।

पाटोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि जोधपुर के दरबार परम आदरणीय  राजसिंह साहेब एवं महारानी साहिबा  हेमलता राजे होंगे, जो मारवाड़ की ओर से अभिनन्दन सम्मान प्रदान करेंगे। आयोजन समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

 
 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response