लूणी: धांधिया ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के आरोप, युवक ने 16 दिसंबर को आत्मदाह की चेतावनी दी
लूणी (जोधपुर) से एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है। धांधिया ग्राम पंचायत में कथित रूप से बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार को लेकर एक युवक ने आत्मदाह की चेतावनी देकर प्रशासन और क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। युवक का नाम राजाराम पटेल बताया जा रहा है, जिसने पंचायत स्तर पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं।
मामले को लेकर राजाराम पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक ने धांधिया ग्राम पंचायत के सरपंच पर विकास कार्यों में भ्रष्टाचार, सरकारी योजनाओं में अनियमितता और फर्जीवाड़े जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक का कहना है कि उसने इस संबंध में कई बार प्रशासन को शिकायतें दीं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
वीडियो में राजाराम पटेल ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि उनकी शिकायतों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो वह आगामी 16 दिसंबर को लूणी तहसील कार्यालय के सामने आत्मदाह करेंगे। युवक की इस चेतावनी के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में भी चिंता का माहौल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत में लंबे समय से भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा होती रही है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब युवक द्वारा आत्मदाह जैसी कठोर चेतावनी दिए जाने से मामला गंभीर हो गया है।
सूत्रों के अनुसार, वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। संबंधित अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली है और युवक को समझाने तथा स्थिति को शांत करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि शिकायतों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, पूरे मामले पर प्रशासन की नजर बनी हुई है। अब देखना यह होगा कि 16 दिसंबर से पहले युवक की मांगों पर क्या कार्रवाई होती है और क्या इस गंभीर स्थिति को समय रहते टाला जा सकेगा।
Write a Response