नशा मुक्त भारत का संकल्प ले दौड़े युवा ।।

बजरंग दल का नशा मुक्त विकसित भारत के तहत मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन )

 

WhatsApp Image 2025-11-14 at 6.53.11 PM-dTxkkLCq0p.jpg

 नशा मुक्त भारत का संकल्प ले दौड़े युवा ।।

( बजरंग दल का नशा मुक्त विकसित भारत के तहत मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन )

जोधपुर । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने पूरे भारतवर्ष में नशा मुक्ति के लिए अभियान शुरू किया था । उसी के अंतर्गत जोधपुर दक्षिण जिले में नशा मुक्त विकसित भारत पर  मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। बजरंग दल जिला सहसयोजक फूलचंद कुमावत ने बताया कि कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद प्रांत संगठन मंत्री राजेश पटेल ने नशे से होने वाली बीमारी,दुर्घटनाओं और अन्य अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज के युवा को संकल्प लेना चाहिए और नशे न स्वय करे और न अपने परिचित को करने दे । तभी राष्ट्र विकसित होगा। 
पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशे के कारण हमारी पीढ़ी कष्ट भोग रही है। परिवारों में विघटन, सड़क दुर्घटनाएं व अपराधों में वृद्धि नशे के कारण हो रही है। हम सभी को नशे से दूर रहकर भारत को नशा मुक्त विकसित भारत मुहिम को बढ़ावा देना है।
जिला सहमंत्री उमेश सैनी ने बताया कि कार्यक्रम में इंडिगो पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर नशा मुक्ति हेतु संकल्प किया और अशोक उद्यान से दौड़ शुरू करके पीएफ ऑफिस शंकर नगर तक पहुंचे। 
कार्यक्रम में प्रांत सहमंत्री महेंद्र उपाध्याय, ज्ञानदेव  जांगिड़, रेवत सिंह राजपुरोहित,हिमांशु चांडक, मुकेश जांगिड़, सूरज प्रजापत,बृजेश नेपालिया, रामनारायण, निर्मल परिहार, विनय कनौजिया सहित इंडिगो पब्लिक स्कूल के  विद्यार्थियों सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response