टीम रुद्राक्ष द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
- Posted on December 21, 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 105 Views
आज टीम रुद्राक्ष द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर बड़े ही उत्साह से सम्पन्न हुआ ।
85 रक्तवीरो ओर मातृ शक्ति ने अपने रक्त का दान मानवता के लिए किया ।
जिसमें 8 प्रथम बार के रक्तदाता, 5 रक्त मातृ शक्ति ने अपने रक्त की आहुति दी ।
रक्तवीरो का ये मेला उत्साह से भरा था ।
टीम रुद्राक्ष द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर उत्साहपूर्वक सम्पन्न
जोधपुर। मानवता की सेवा के उद्देश्य से टीम रुद्राक्ष द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आज बड़े ही उत्साह और सहभागिता के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह रक्तदान शिविर श्री श्री रविशंकर ब्लड डोनेशन सेंटर (रक्तशाला), जोधपुर में आयोजित किया गया, जहां सुबह 11 बजे से ही रक्तदाताओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं, जो शाम 4 बजे तक लगातार जारी रहीं।
शिविर में कुल 85 रक्तवीरों एवं मातृ शक्ति ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। इनमें 8 प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवा शामिल रहे, जबकि 5 मातृ शक्ति ने भी रक्तदान कर समाज को प्रेरणादायी संदेश दिया। रक्तदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला और पूरा वातावरण सेवा, समर्पण और सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत रहा।
इस आयोजन में इरादा संस्थान एवं जोधपुर ब्लड डोनेशन ग्रुप (JBD) का सहयोग सराहनीय एवं अविस्मरणीय रहा। दोनों संस्थाओं के सदस्यों ने शिविर की व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शिविर के दौरान शहर की कई प्रमुख हस्तियों ने भी रक्तदान कर आमजन को प्रेरित किया। इस अवसर पर निर्मल गहलोत, गजेंद्र सिंह राठौड़, विजय कल्ला, पंडित एस.के. जोशी, विवेक कल्ला, इरादा संस्थान से विकास पुरोहित, विनय जोशी एवं संस्थान के सभी सदस्य, जोधपुर ब्लड डोनेशन ग्रुप से विशाल हिन्दुस्तानी, नवनीत बोहरा सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।
यह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर स्वर्गीय श शकुंतला व्यास, स्वर्गीय गोपाल जोशी एवं स्वर्गीय रेखा बेन जनसारी की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया। आयोजकों ने कहा कि इस प्रकार के शिविर समाज में सेवा और संवेदनशीलता की भावना को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में टीम रुद्राक्ष की ओर से सभी रक्तवीरों एवं मातृ शक्ति को हृदय से सलाम करते हुए आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्य निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया गया।
Write a Response