सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाएं
- Posted on 19 नवम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 14 Views
सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाएं -डीएलओसी बैठक में सम्भागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने दिए निर्देश
सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाएं -डीएलओसी बैठक में सम्भागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने दिए निर्देश
जोधपुर, 19 नवंबर । जिला स्तरीय निगरानी समिति डिस्ट्रिक्ट लेवल ओवरसाइट कमेटी की बैठक बुधवार को सम्भागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई।
बैठक में जोधपुर संभाग के सभी जिलों की सीसीटीवी निगरानी प्रणाली, डेटा स्टोरेज, मेंटेनेंस शेड्यूल, ऑडिटिंग और एसएचओ स्तर पर मॉनिटरिंग व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की गई।
बैठक में डीएलओसी के विनिर्दिष्ट कर्तव्यों के अनुरूप जिलेवार पुलिस थानों में स्थापित कैमरों की संख्या, उनकी प्लेसमेंट जानकारी, कैमरों की तकनीकी स्पेसिफिकेशन जैसे रिज़ॉल्यूशन, नाइट विज़न, फील्ड ऑफ व्यू, ऑडियो कैप्चर व टैंपर डिटेक्शन, वीडियो डेटा स्टोरेज मैकेनिज़्म और डेटा संरक्षण अवधि, मेंटेनेंस की आवृत्ति तथा कैमरा खराबी की स्थिति में एस्केलेशन प्रक्रिया, इंटरनेट कनेक्टिविटी और सर्वर इंटीग्रेशन के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज की नियमित समीक्षा की गयी।
मानवाधिकार संरक्षण के लिए सीसीटीवी की विश्वसनीयता सर्वोच्च प्राथमिकता- डॉ. प्रतिभा सिंह
सम्भागीय आयुक्त ने बैठक में निर्देश दिए कि सीसीटीवी सिस्टम के स्टोरेज मैकेनिज़्म को और सुदृढ़ बनाया जाए, मेंटेनेंस की आवृत्ति बढ़ाई जाए, सभी पुलिस थानों में नियमित तकनीकी ऑडिट एवं औचक निरीक्षण सुनिश्चित किए जाएं, एसएचओ स्तर पर सीसीटीवी संचालन, रखरखाव और रिपोर्टिंग में उत्तरदायित्व स्पष्ट किया जाए, साथ ही मेंटेनेंस लॉगबुक का व्यवस्थित रख-रखाव अनिवार्य किया जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि “सीसीटीवी प्रणाली केवल निगरानी का साधन नहीं, बल्कि मानवाधिकार संरक्षण और पारदर्शिता का महत्वपूर्ण स्तंभ है, जिसकी विश्वसनीयता को सर्वोच्च प्राथमिकता देना आवश्यक है।”
बैठक में इंटरनेट कनेक्टिविटी, कुछ पुराने कैमरों के अपग्रेडेशन, स्टोरेज अवधि बढ़ाने जैसी तकनीकी चुनौतियों तथा त्वरित मरम्मत प्रक्रिया को मजबूत करने पर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
वीडियो डेटा स्टोरेज, मेंटेनेंस और ऑडिटिंग पर सख्त मॉनिटरिंग के निर्देश
बैठक में यह पाया गया कि कुछ जिलों में स्टोरेज मैकेनिज़्म की क्षमताओं को बढ़ाने, मेंटेनेंस आवृत्ति सुधारने, तकनीकी निरीक्षणों को नियमित करने तथा कैमरों के सर्वर-इंटीग्रेशन को और अधिक मजबूत बनाने की आवश्यकता है। इस पर सम्भागीय आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक पुलिस थाना निर्धारित स्टोरेज अवधि के अनुरूप वीडियो डेटा के सुरक्षित रख-रखाव को सुनिश्चित करे और किसी भी प्रकार की खराबी की स्थिति में तत्काल एस्केलेशन की व्यवस्था लागू करे। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी सिस्टम की विश्वसनीयता तभी सुनिश्चित हो सकती है जब कैमरे सतत कार्यशील रहें, डेटा सुरक्षित रूप से संरक्षित रहे और तकनीकी बाधाओं को समयबद्ध तरीके से सुधारा जाए।
बैठक में पुलिस आयुक्त श्री ओमप्रकाश, अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त सुनीता चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) जवाहर चौधरी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Write a Response