जोधपुर | अपराध समाचार
जोधपुर मंडल के नाथ चौराहा स्थित एक पेट्रोल पंप पर देर रात बदमाशों द्वारा किए गए हमले से इलाके में सनसनी फैल गई। अज्ञात हमलावरों ने पेट्रोल पंप परिसर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और कर्मचारियों व आसपास के लोगों में दहशत का माहौल पैदा करने की कोशिश की। घटना रात के समय की बताई जा रही है, जब पेट्रोल पंप पर सीमित स्टाफ मौजूद था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाश अचानक पंप परिसर में पहुंचे और बिना किसी बातचीत के तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्होंने कांच, फर्नीचर और अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया। हमले के दौरान बदमाशों ने धमकी भरे शब्दों का भी इस्तेमाल किया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
घटना की सूचना मिलते ही संबंधित थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया और पंप संचालक व कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इससे पहले भी पेट्रोल पंप संचालक को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा धमकियां दिए जाने की बात कही जा रही है, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं पेट्रोल पंप संचालक ने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों में भी चिंता का माहौल है। लोगों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की वारदातें सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
Write a Response