घायल युवक को अस्पताल भिजवाया ।।

बासनी रामेश्वरम नगर बृज से गिरे युवक को  भगत की  कोठी थाना से  कांस्टेबल अशोक ने  एम्बुलेंस बुलवाकर घायल को AAIIMS अस्पताल भिजवाया  जब तक AMBULANCE नहीं आई तब तक वह पास में खड़े रहे । और घायल युवक को अस्पताल भिजवाया ।

WhatsApp Image 2025-12-13 at 8.48.07 PM-PzGQK9Kh2A.jpeg

बासनी रामेश्वरम नगर: युवक के घायल होने पर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया

बासनी रामेश्वरम नगर में एक युवक के गंभीर रूप से घायल होने की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, युवक बृज से गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस कर्मियों की त्वरित कार्रवाई ने उसकी जान बचाई।

घटना स्थल पर तैनात भगत की कोठी थाना के कांस्टेबल अशोक ने तुरंत स्थिति का जायजा लिया और घायल युवक के लिए एम्बुलेंस बुलवाई। जब तक एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची, कांस्टेबल अशोक युवक के पास खड़े रहे और उसकी मदद करते रहे, ताकि किसी भी तरह की स्थिति बिगड़ने से बचाई जा सके। उनके सतर्क और जिम्मेदार रवैये की वजह से घायल युवक को सुरक्षित तरीके से अस्पताल भेजा जा सका।

एम्बुलेंस आने के बाद घायल युवक को तुरंत AIIMS अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया और युवक की स्थिति स्थिर करने में जुट गए। पुलिस और अस्पताल प्रशासन की त्वरित कार्रवाई ने इस घटना में बड़ा नुकसान टालने में मदद की।

स्थानीय लोगों ने कांस्टेबल अशोक की तत्परता और जिम्मेदारी की सराहना की। उनका कहना था कि पुलिसकर्मियों का यही कर्तव्य है कि वे हर स्थिति में नागरिकों की मदद करें और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें। इस घटना ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि प्रशिक्षित और सतर्क पुलिस कर्मी किसी भी आपात स्थिति में जीवन रक्षक साबित हो सकते हैं।

थाना प्रभारी ने भी कांस्टेबल अशोक के साहस और जिम्मेदाराना व्यवहार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस तरह की तत्परता और संवेदनशीलता ही समाज में पुलिस और जनता के बीच भरोसा मजबूत करती है।

घायल युवक फिलहाल अस्पताल में उपचाराधीन है और चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। स्थानीय प्रशासन ने भी इस घटना की जानकारी लेते हुए सुनिश्चित किया कि युवक को समय पर और उचित उपचार मिले। इस घटना से एक बार फिर यह संदेश गया कि त्वरित और जिम्मेदार कार्रवाई किसी भी आपदा या दुर्घटना में जीवन बचा सकती 

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response