कुलगुरु के जन्मदिन पर राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
जोधपुर, 2 जनवरी 2026।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलगुरु प्रोफेसर (वैद्य) गोविन्द सहाय शुक्ल के जन्मदिन के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक प्रेरणादायी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्नातकोत्तर द्रव्यगुण विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण कर समाज को हरित और स्वस्थ भविष्य का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान कुलगुरु प्रोफेसर (वैद्य) गोविन्द सहाय शुक्ल सहित विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों ने जामुन, निर्गुण्डी एवं वासा सहित कुल 61 औषधीय पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर कुलगुरु ने कहा कि आयुर्वेद में औषधीय पौधों का विशेष महत्व है और आमजन के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए अधिक से अधिक औषधीय पौधों का रोपण एवं संरक्षण किया जाना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं।
कुलगुरु ने यह भी कहा कि वृक्ष केवल पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में ही सहायक नहीं होते, बल्कि मानव जीवन को स्वस्थ और रोगमुक्त रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे कार्यक्रम युवाओं में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं औषधीय महत्व के पौधे लगाए गए, जिससे परिसर की हरियाली और जैव विविधता में वृद्धि होगी। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. चन्दन सिंह, डॉ. ए. नीलिमा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजाराम अग्रवाल, प्रोफेसर दिनेश शर्मा, प्रोफेसर ऋतुकपूर, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद पूर्विया, डॉ. मनोज अदलक्खा, डॉ. नरेन्द्र सिंह पुरोहित, डॉ. पूजा पारीक, डॉ. मनीष यादव, डॉ. निकिता पंवार, डॉ. प्रियंका सहित अन्य शिक्षकगण एवं स्नातकोत्तर द्रव्यगुण विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का समापन पर्यावरण संरक्षण और आयुर्वेदिक विरासत को सहेजने के संकल्प के साथ किया गया।
Write a Response