पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस लाईन में जवानों के विश्राम हेतु 100 बेड का नविनीकृत बेरक का हुआ लोकापर्ण
- Posted on 17 नवम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 16 Views
जोधपुर । राजस्थान पुलिस के जवान चैबीसो घण्टे दिन रात बारह बास मानव जीवन की रक्षा सुरक्षा हेतु कृत्वय निष्ठा एवं तत्परता से अपनी सेवाए देते है पुलिस जाब्ता के जवानों के विश्राम हेतु जोधपुर के भामाशाह व समाज सेवी अमराराम कुमावत द्वारा 100 बेड का नविनीकृत बेरक का लोकापर्ण सम्पन ।
पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस लाईन में जवानों के विश्राम हेतु 100 बेड का नविनीकृत बेरक का हुआ लोकापर्ण
जोधपुर । राजस्थान पुलिस के जवान चैबीसो घण्टे दिन रात बारह बास मानव जीवन की रक्षा सुरक्षा हेतु कृत्वय निष्ठा एवं तत्परता से अपनी सेवाए देते है पुलिस जाब्ता के जवानों के विश्राम हेतु जोधपुर के भामाशाह व समाज सेवी अमराराम कुमावत द्वारा 100 बेड का नविनीकृत बेरक का लोकापर्ण सम्पन ।
राजस्थान पुलिस के जवान चैबीसो घण्टे दिन रात बारह बास मानव जीवन की रक्षा सुरक्षा हेतु कृत्वय निष्ठा एवं तत्परता से अपनी सेवाए देते पुलिस जाब्ता के जवानों के विश्राम हेतु जोधपुर के भामाशाह व समाज सेवी अमराराम कुमावत द्वारा 100 बेड का नविनीकृत बेरक का लोकापर्ण सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज, आचार्य महेन्द्र व्यास के पावन सानिध्य एवं मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीपति कुलदीप माथुर, विशेष अतिथि पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश पासवान, उपायुक्त पश्चिम शहीन सी, सहायक आयुक्त नाजीम अली, जगदेव सिंह खालसा, अध्यक्षता अमराराम कुमावत थे, पुलिस लाईन में आयोजित भव्य समारोह में पुलिस बैंण्ड एवं बालिकाओं द्वारा अतिथियों तिलक व आरती से स्वागत किया गया, सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा द्विप प्रज्जवलित कर कार्यकर्म का शुभारम्भ किया गया, मदनलाल कुमावत, विष्णुचन्द्र प्रजापत, राजेन्द्र कुमावत, चन्द्रशेखर कुमावत, मनीष गुडिया, छैलसिंह, अजय मंगल द्वारा अतिथियांे को साफा बंधवा, पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह भेट कर अभिनंदन किया गया कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी उद्घोषक यतिन्द्र प्रजापत द्वारा किया गया ।
समारोह में न्यायाधीपति कुलदीप माथुर ने अपने उद्बोधन में कहा है पुलिस सदैव चैबीसो घण्टे मानव सुरक्षा हेतु तत्पर रहती है पुलिस के जवानांे के विश्राम हेतु भामाशाओं द्वारा किया गया कार्य अनुकरणिय है आम जन को इस से पे्ररणा लेनी चाहिए ।
पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश पासवान ने अपने उद्बोधन में कहा की मारवाड की धरती पर भामाशाओं द्वारा अपने सेवा कार्य का परिचय देते हुए पुलिस लाईन में पुलिस जवानों के लिए 100 बेड का सभी सुविधा युक्त पांच हाॅल का नविनीकृरण होने से पुलिस के जवान अपनी कठिन परिश्रम के साथ कुछ पल आराम से विश्राम कर सकेगे उस के लिए समाज सेवी एवं भामाशाह अमाराम कुमावत का आभार ।
क्या है विशेषता: गणेश प्रोपट्रीज एण्ड बिल्डकोन जोधपुर के सहयोग से पुलिस लाईन स्थित पांच हाॅल का नविनीकरण हुआ है प्रत्येक हाॅल में 20 बेड, गद्दे, तकीये, चद्दर, प्रत्येक बेड पर लाईड, पंखा एवं हवा रोशनी का विशेष ध्यान रखते हुए । लेटरी बाथरूम गेलेरी सहीत होटल की तरह सुविधाए प्रदान की गई है ।
इन का हुआ सम्मान: मुख्यअतिथि न्यायाधिपति कुलदीप माथुर, पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश पासवान, द्वारा नाजिम अली खान, आर.पी.एस, विरेन्द्र सिंह आर.पी.एस, दुर्गाराम आर.पी.एस. सुरेश चैधरी निरीक्षक, सीताराम भाकल उ.नि, प्यारेलाल उ.नि. गंगासिंह हैडकानि. समाज सेवी विष्णुचन्द्र प्रजापत, छैलसिंह, अजय मंगल को साफा बंधवा, स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानीत किया गया । समारोह के समापन पर उपायुक्त पुलिस शहीन सी ने आभार ज्ञापित किया ।
Write a Response