चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 9 में हुई चोरी की वारदात
- Posted on 24 नवम्बर 2025
- सामान्य समाचार
- By Rajendra Harsh
- 15 Views
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 9 में हुई चोरी की वारदात चोर को मौके पर लोगों ने चोरी करते रंगे हाथों पकड़ाचोर ने मकान से LED टीवी के साथ कीमती सेनेटरी आइटम चुराएपुलिस पंहुची मौके पर और चोर को लिया हिरासत में
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 9 में चोरी की वारदात, लोगों ने चोर को रंगे हाथों पकड़ा
जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 9 में मंगलवार देर रात चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई, जिसमें स्थानीय लोगों की सतर्कता के चलते चोर को मौके पर ही पकड़ लिया गया। क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी को देखते हुए लोग पहले से ही चौकन्ने थे। रात के समय संदिग्ध गतिविधि देखकर कॉलोनीवासियों ने चोर को एक मकान से निकलते हुए पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार चोर मकान के अंदर घुसकर LED टीवी और कीमती सेनेटरी आइटम चुरा रहा था। घर के मालिक उस समय बाहर गए हुए थे, जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। मकान के बाहर आवाज़ सुनकर पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत मौके पर जाकर चोर को पकड़ लिया। लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़कर वहीं बैठा दिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पहले भी इस क्षेत्र में घूमता देखा गया था। पुलिस अब उससे पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि क्या वह किसी बड़े चोरी गिरोह का हिस्सा है या अकेले ही वारदातों को अंजाम देता था।
वारदात के बाद लोगों ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने और नियमित गश्त की मांग भी की है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं। पुलिस ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने और संदिग्धों पर निगरानी रखने का आश्वासन दिया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी से चोरी के अन्य मामलों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
Write a Response