श्री मुनिसुव्रत स्वामी जैन मंदिर का प्रतिष्ठा निमित्त प्रवेश समारोह भव्यता के साथ सम्पन्न
- Posted on 17 नवम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 29 Views
श्री मुनिसुव्रत स्वामी जैन मंदिर का प्रतिष्ठा निमित्त प्रवेश समारोह भव्यता के साथ सम्पन्न कुड़ी ट्रस्ट के सचिव मुकेश मेहता से बात की जानकारी मिली
श्री मुनिसुव्रत स्वामी जैन मंदिर का प्रतिष्ठा निमित्त प्रवेश समारोह भव्यता के साथ सम्पन्न कुड़ी ट्रस्ट के सचिव मुकेश मेहता से बात की जानकारी मिली
जोधपुर, 16 नवम्बर 2025 — कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 1 में स्थित श्री मुनिसुव्रत स्वामी जैन मंदिर में आज प्रतिष्ठा निमित्त प्रवेश का अत्यान्त भव्य, दिव्य एवं अलौकिक आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। पूरे नगर में धार्मिक उत्सव का माहौल देखने को मिला।
समारोह का शुभारम्भ प्रातः 9:30 बजे प्रवेश ओर संक्रांति महोत्सव से शुरू हुआ
श्री जयानंद सूरीश्वरजी म.सा.एवं जय कीर्ति विजयजी म. सा साधु भगवंत का प्रवेश हुआ
अपने आशीर्वचनों द्वारा समाज को धर्म, अहिंसा का संदेश प्रदान किया।
समाजजनों द्वारा मंदिर प्रवेश के दौरान ढोल, नगाड़े, शंखध्वनि, रंगोली, पुष्पवृष्टि तथा पारम्परिक वेशभूषा के साथ भव्य स्वागत किया गया। पूरे क्षेत्र में दिव्यता और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम देखने को मिला।
इस अवसर पर आयोजित संक्रांति महोत्सव एवं भव्य वरघोड़़े घोड़ा , रथ ने पूरे आयोजन की शोभा और भी बढ़ा दी। भक्ति-भाव से परिपूर्ण वातावरण में निकले इस दिव्य वरघोड़़े में समाज के अनेक सदस्यों ने भाग लिया।जिसमें भेरू बाग गणेशजी भंडारी , जगदीश गांधी, ललित सन्देसा एवं कुड़ी ट्रस्ट से ललित सिंघवी , मुकेश मेहता , सुरेंद्र बाटियां , ललित मेहता , महावीर मेहता , जयंतीलाल , एवं कुड़ी महिला मंडल, युवक , युवती मंडल सब मिलकर कार्यक्रम को सम्पन्न कराया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ विभिन्न नगरों से आए भक्तों ने उपस्थित होकर मंगल पाठ, आराधना एवं पूजा-अर्चना का लाभ लिया। महिलाओं, युवाओं और बच्चों में विशेष उत्साह देखने योग्य था।
कार्यक्रम का सफल संचालन एवं व्यवस्था श्री मुनिसुवृत श्वेताम्बर जैन ट्रस्ट कुड़ी जैन श्री संघ, जोधपुर तथा श्री भेरूबाग ट्रस्ट द्वारा किया गया🙏 पत्रकार महेंद्र बोहरा की खास रिपोर्ट
Write a Response