गोकुलजी प्याउ चौराहा के पास हुई नकबजनी का किया पर्दाफास ।
- Posted on 17 नवम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 18 Views
गोकुलजी प्याउ चौराहा के पास हुई नकबजनी का किया पर्दाफास । नकबजन ईमरान खान उर्फ भूरिया सुरसागर थाने का है हिस्ट्रीशीटर। घटना मे संलिप्त तीसरा व मुख्य आरोपी ईमरान खान उर्फ भूरीया को किया गिरफ्तार।
गोकुलजी प्याउ चौराहा के पास हुई नकबजनी का किया पर्दाफास । नकबजन ईमरान खान उर्फ भूरिया सुरसागर थाने का है हिस्ट्रीशीटर। घटना मे संलिप्त तीसरा व मुख्य आरोपी ईमरान खान उर्फ भूरीया को किया गिरफ्तार। आरोपी ईमरान खान उर्फ भूरीया के खिलाफ नकबजनी, हत्या का प्रयास, लूट आदि के मुकदमा दर्ज। रहवासी कॉलोनी में रात्री के समय घर के मुख्य गेट पर ताला लगा होने से मोटरसाईकर पर सवार तीन व्यक्तियों ने मौका देखकर चोरी की घटना को दिया अजांम घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक कर फुटेज के आधार पर अज्ञात तीनों अभियुक्तों की पहचान। घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाकर रूपये व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल बरामद कर भेजा जैल। अभियुक्तगण गोपाल व मोहसीन उर्फ शाहरूख उर्फ नेना की गिरफ्तारी की सुचना मिलने पर आरोपी ईमरान उर्फ भूरीया अपने निवास स्थान से हुआ फरार।
1. घटना का विवरणः- दिनांक 12.11.2025 को श्री कमल सिंह राजपुरोहित पुत्र श्री विजयसिंह राजपुरोहित उम्र 33 वर्ष जाति राजपुरोहित निवासी म.न.14गली न. 1 कमला नगर गोकुल जी की प्याऊ चेनपुरा पुलिस थाना मण्डोर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 09.11.2025 वार शनिवार समय रात्रि 12.54 को मेरे घर पे चोरी हुई। मैं परिवार सहित दिनांक 07.11.2025 वार शुक्रवार को गांव गया और दिनांक 09.11.2025 को वापस आया तो घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था तथा 50,000 रुपये के लगभग कैश जो कि बच्चों के गुलक व दो बैग में था व चांदी के जेवर व कुछ सिक्के व एक सोने कि अंगुठी गायब थी। अत श्रीमान जी से निवेदन है कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही कराने की कृपा करावें। वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना मण्डोर मे प्रकरण संख्या 221 दिनांक 12.11.2025 धारा 305 (ए) बीएनएस मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
2. पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासः घटना की गम्भीरता को देखते हुये श्रीमान ओम प्रकाश पुलिस
आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार घटना का खुलासा करने एवं मुलजिमो की पहचान कर दस्तयाब करने हेतु श्री शाहीन सी. पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व के निर्देशन, श्रीमान विरेन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व के पर्यवेक्षण, श्रीमान अनील कुमार शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त वृत मण्डोर के निकटतम सुपरविजन में मन किशनलाल (निरीक्षक पुलिस) थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डोर के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा विशेष स्रोत व सीसीटीवी फुटेज तथा तकनीकी सहायता व मुल्जिम के हुलिया आदि की जानकारी प्राप्त कर सीडीआर विशलेषण के आधार पर फरार को सुरसागर से घोडा घाटी रोड की तरफ जाने वाली रोड से ईमरान खान उर्फ भूरीया पुत्र श्री असलम खान जाति पठान (मुसलमान) उम्र 21 साल निवासी प्यारे मिया चौक, गुलजार पुरा पुलिस थाना सदर बाजार जोधपुर पूर्व हाल कबीर नगर पुलिस थाना सुरसागर जोधपुर पश्चिम दस्तयाब कर पुछताछ की गई। आरोपी द्वारा परिवादी श्री कमल सिंह के मकान के मुख्य गेट पर ताला लगा होने व रात्री का समय होने से तीनों अभियुक्तो ने योजना बनाकर चौरी की घटना कारीत करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूर्व मे गोपाल व मोहसीन उर्फ शाहरूख खान उर्फ नेना को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया। प्रकरण मे अग्रिम अनुसंधान जारी है।
3. मुल्जिम का विवरणः ईमरान खान उर्फ भूरीया पुत्र श्री असलम खान जाति पठान (मुसलमान) उम्र 21 साल निवासी प्यारे मिया चौक, गुलजार पुरा पुलिस थाना सदर बाजार जोधपुर पूर्व हाल कबीर नगर पुलिस थाना सुरसागर जोधपुर पश्चिम।
4 अभियुक्त ईमरान खान उर्फ भूरीया के विरूद्ध दर्ज प्रकरण
01. मुकदमा संख्या 39/17.02.2022 जुर्म धारा 457,380 भादस थाना सुरसारगर जोधपुर पश्चिम।
Write a Response