यात्रियों की सुविधा के लिए भगत की कोठी–बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल में डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी
जोधपुर, 01 जनवरी।
रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए भगत की कोठी–बान्द्रा टर्मिनस–भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। इस निर्णय से नववर्ष एवं आगामी दिनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और आरक्षण की उपलब्धता भी बेहतर होगी।
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 04827/04828, भगत की कोठी–बान्द्रा टर्मिनस–भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा में यह अस्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। इसके तहत भगत की कोठी से चलने वाली ट्रेन में दिनांक 03 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन में दिनांक 04 जनवरी 2026 से 01 फरवरी 2026 तक अतिरिक्त डिब्बे लगाए जाएंगे।
रेलवे द्वारा इस विशेष रेलसेवा में कुल 03 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे एवं 02 द्वितीय शयनयान (स्लीपर क्लास) श्रेणी के डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की जाएगी। इससे विशेष रूप से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों, व्यापारिक वर्ग, नौकरीपेशा यात्रियों एवं प्रवासी यात्रियों को लाभ मिलेगा।
मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि वर्तमान में जोधपुर संभाग से मुंबई एवं उसके आसपास के क्षेत्रों की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। ऐसे में अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने का निर्णय यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। रेलवे का प्रयास है कि यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराई जा सके।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व ट्रेन की समय-सारणी एवं आरक्षण स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। साथ ही, यात्रियों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे स्टेशन परिसर एवं ट्रेन में स्वच्छता बनाए रखें और रेलवे नियमों का पालन करें।
अस्थायी डिब्बा बढ़ोतरी से भगत की कोठी–बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा में यात्रा करने वाले यात्रियों को निश्चित रूप से सुविधा मिलेगी और भीड़भाड़ में कमी आएगी।
Write a Response