जोधपुर में देश का पहला डेडीकेटेड स्लीपर वंदे भारत डिपो निर्माणाधीन


जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल अंतर्गत भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर 167 करोड़ रुपए की लागत से लगभग 18 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में अत्याधुनिक वंदे भारत मेंटेनेंस डिपो का निर्माण किया जा रहा है। यह डिपो भारतीय रेलवे का पहला डेडीकेटेड स्लीपर वंदे भारत डिपो होगा।

 

WhatsApp Image 2025-12-28 at 6.59.16 PM-SYRXSTm0xq.jpeg

जोधपुर में देश का पहला डेडीकेटेड स्लीपर वंदे भारत डिपो निर्माणाधीन
-भगत की कोठी स्टेशन पर 167 करोड़ की परियोजना से मिलेगा अत्याधुनिक रखरखाव केंद्र

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल अंतर्गत भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर 167 करोड़ रुपए की लागत से लगभग 18 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में अत्याधुनिक वंदे भारत मेंटेनेंस डिपो का निर्माण किया जा रहा है। यह डिपो भारतीय रेलवे का पहला डेडीकेटेड स्लीपर वंदे भारत डिपो होगा।

जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार डिपो के निर्माण के बाद जून 2026 से जोधपुर में वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेनों का नियमित रखरखाव (मेंटेनेंस) प्रारंभ हो सकेगा।  इस अत्याधुनिक डिपो में एक साथ लगभग 600 मीटर लंबी वंदे भारत ट्रेन की सर्विसिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।

उन्नत तकनीक से सुसज्जित इस मेंटेनेंस डिपो में वंदे भारत ट्रेनों की सफाई,तकनीकी जांच,मरम्मत एवं समुचित परीक्षण की समग्र व्यवस्था की जा रही है जिससे ट्रेनों की विश्वसनीयता और परिचालन दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

उल्लेखनीय है कि डिपो निर्माण कार्य की शुरुआत वर्ष 2024 में की गई थी, जिसे निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। परियोजना के पूर्ण होने पर जोधपुर रेल मंडल को महत्वपूर्ण तकनीकी सुदृढ़ता प्राप्त होगी तथा वंदे भारत ट्रेनों के संचालन में और अधिक तेजी एवं सुचारुता आएगी।
जोधपुर में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर का सुदृढ़ीकरण होगा
इस डिपो के चालू होने से यात्रियों को बेहतर एवं विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही जोधपुर क्षेत्र के रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के सुदृढ़ीकरण और औद्योगिक विकास को भी नया आयाम मिलेगा।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response