जेएनवीयू में राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित होगी ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’
- Posted on 11 जनवरी 2026
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 38 Views
जोधपुर। राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जी की 164वीं जन्म जयंती के अवसर पर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (जेएनवीयू), जोधपुर में स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
जेएनवीयू में राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित होगी ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’
जोधपुर। राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जी की 164वीं जन्म जयंती के अवसर पर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (जेएनवीयू), जोधपुर में स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), उच्च शिक्षा मंत्रालय तथा राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जा रहा है।
स्वदेशी संकल्प दौड़ के सह-समन्वयक एवं प्रख्यात वास्तुशास्त्री तथा प्रोफेसर डॉ. क्षितिज महर्षि ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर पवन कुमार शर्मा के निर्देशानुसार यह संकल्प दौड़ 12 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे आयोजित की जाएगी। दौड़ की शुरुआत जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराने परिसर से होकर नई सड़क तक की जाएगी। इस आयोजन में विश्वविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों, आचार्यों एवं कर्मचारियों को भाग लेने के लिए निर्देशित किया गया है।
स्वदेशी संकल्प दौड़ के समन्वयक प्रोफेसर कृष्ण अवतार गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन स्वदेशी जागरण मंच के सहयोग से किया जा रहा है। आयोजन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस दौड़ के माध्यम से युवाओं में स्वदेशी भावना, आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के संकल्प को आत्मसात कराने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी मजबूत पहचान बना चुका है और शीघ्र ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है। ऐसे समय में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से प्रेरणा लेते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इस संकल्प दौड़ के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम, स्वदेशी सोच और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को सशक्त करना है। विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के साथ-साथ राष्ट्रीय चेतना को मजबूत करने का कार्य करेगा।
Write a Response