देव नगर थाना पुलिस की सख्ती रंग लाई

देव नगर थाना पुलिस की सख्ती रंग लाई  नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी और हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

WhatsApp Image 2025-12-09 at 1.34.16 PM-oLnb5mYbQM.jpeg

जोधपुर | देव नगर थाना पुलिस की सख्ती एक बार फिर अपराधियों पर भारी पड़ती नजर आई है। थाना प्रभारी सोमकरण के निर्देशन में पुलिस ने दो अलग–अलग मामलों में प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी और एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में खौफ और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

पहले मामले में पुलिस ने चाकू की नोक पर एक नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी सचिन को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। पीड़िता की शिकायत के बाद देव नगर थाना पुलिस ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने लगातार दबिशें दीं और कड़ी मेहनत के बाद आरोपी को धरदबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी है।

दूसरे मामले में पुलिस ने क्षेत्र में नकबजनी की फिराक में घूम रहे हिस्ट्रीशीटर विनोद सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। उसकी गिरफ्तारी से संभावित चोरी की वारदात को समय रहते टाल दिया गया है।

इस पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग एडीसीपी रोशन मीणा और एसीपी रविन्द्र बोथरा द्वारा की गई। वहीं डीसीपी विनीत बंसल के साप्ताहिक फीडबैक सिस्टम और पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश की निरंतर निगरानी ने पुलिस टीम का मनोबल बढ़ाया और कार्रवाई को दिशा देने में अहम भूमिका निभाई।

देव नगर थाना पुलिस की इस सख्त और त्वरित कार्रवाई से स्पष्ट है कि अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response