फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चल रही चोरी की मोटरसाइकिल पकड़ी,

पुलिस आयुक्त जोधपुर  ओमप्रकाश के निर्देशानुसार यातायात पुलिस आयुक्तालय जोधपुर द्वारा अपराध में संलिप्त वाहनों के विरुद्ध विशेष चैकिंग अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। यह अभियान पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं यातायात  शहीन सी के सुपरविजन में तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात  शालिनी राज के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है।

 

WhatsApp Image 2026-01-01 at 8.51.38 PM-biQF1MyJLD.jpeg

फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चल रही चोरी की मोटरसाइकिल पकड़ी, आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर।
पुलिस आयुक्त जोधपुर  ओमप्रकाश के निर्देशानुसार यातायात पुलिस आयुक्तालय जोधपुर द्वारा अपराध में संलिप्त वाहनों के विरुद्ध विशेष चैकिंग अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। यह अभियान पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं यातायात  शहीन सी के सुपरविजन में तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात  शालिनी राज के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 01 जनवरी 2025 को यातायात पुलिस आयुक्तालय जोधपुर द्वारा यातायात व्यवस्था ड्यूटी एवं चालानी कार्रवाई के दौरान घंटाघर चौराहा स्थित यातायात ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात कालूराम, उप निरीक्षक तथा रामेश्वरलाल एवं संतोष, कांस्टेबल द्वारा एक संदिग्ध मोटरसाइकिल चालक को रोका गया। समय करीब शाम 6.00 बजे मोटरसाइकिल को ई-डिवाइस मशीन से चैक किया गया, जिसमें वाहन पर लगी नंबर प्लेट फर्जी पाई गई।

पुलिसकर्मियों द्वारा मोटरसाइकिल के चेसिस नंबर को ई-चालान मशीन से जांचने पर वाहन के वास्तविक मालिक का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ। जब संबंधित मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो सामने आया कि उक्त मोटरसाइकिल शास्त्री सर्किल क्षेत्र से चोरी हो चुकी है। इस संबंध में तत्काल पुलिस थाना शास्त्री नगर से जानकारी ली गई, जहां से पुष्टि हुई कि मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला दर्ज है। पुलिस थाना शास्त्री नगर में चोरी का मुकदमा संख्या 87/2024 पूर्व में दर्ज पाया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा तुरंत कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस थाना शास्त्री नगर के अनुसंधान अधिकारी बाबूलाल, हैड कांस्टेबल मौके पर पहुंचे। यातायात पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी, चोरी की मोटरसाइकिल सहित आवश्यक दस्तावेजों के साथ उन्हें सुपुर्द किया गया।

यातायात पुलिस आयुक्तालय जोधपुर ने बताया कि इस प्रकार के विशेष चैकिंग अभियानों का उद्देश्य न केवल यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करना है, बल्कि चोरी, फर्जी नंबर प्लेट एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों में प्रयुक्त वाहनों पर भी प्रभावी नियंत्रण करना है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अपने वाहनों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response