स्पेशल बच्चो को व्हीलचेयर भेट कर मनाया स्पेशल बाल दिवस
- Posted on 14 नवम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 21 Views
निरूपा पटवा अध्यक्ष जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज द्वारा
विकसित भारत के उज्ज्वल भविष्य के उत्सव में सहभागिता निभाई
निरूपा पटवा अध्यक्ष जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज द्वारा
विकसित भारत के उज्ज्वल भविष्य के उत्सव में सहभागिता निभाई
संस्थान के मंदबुद्धि डीफ डम्ब आदि
बच्चो से केक कटवा कर , विभिन्न प्रतियोगीता खेल द्वारा , सभी को सुबह का भोजन करवाया गया , बच्चो को रिटर्न गिफ्ट में स्टेशनरी व फ्रूटी दी गई
और चौदह नवंबर बाल दिवस मनाया गया
ग्रुप कि सदस्य मांतेश्वरी कन्हैयालाल अरोड़ा के सहयोग से मंदबुद्धि दिव्यांग बच्चो को व्हीलचेयर भी की गई साथ ही , अध्यक्ष निरूपा पटवा द्वारा शहर के एक निजी स्कूल , सारथी फाउंडेशन में बाल दिवस समारोह आयोजित किया
सचिव तारा सोलंकी ने बताया कि यहाँ लगभग सित्तर बच्चे हे उन पर अठारह अध्यापक हे बच्चे जो की अलग अलग प्रकार से डिसएबल हे उनके लिय कार्यक्रम रखा गया
कार्यक्रम में स्वागत गीत और दीप प्रज्वलन व गणेश वंदना के साथ साथ कई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गई
विद्यालय प्रधानाचार्य ने सभी पधारे हुए मेहमानों को धन्यवाद ज्ञापित किया ,कार्यक्रम में तारा सोलंकी जया जैन डिम्पल गांधी अनिता बोहरा संतोष लुंकड़ ऋचा जैन चाँदनी चरण सुरभि जैन सहित कई महिलाय
……,,,,……
आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे और अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम में मौजूद सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके भविष्य के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई ,
निरूपा पटवा ने प्रधानाचार्य डॉ सुरभि चौधरी से स्कूल की बच्चो की आवश्यकताओ आदि पर चर्चा की और उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया
Write a Response