सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित किया गया।

सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम 10:30 बजे से शुरू होकर चार सेशन में चला। कार्यक्रम के शुभारंभ में श्री शहीन सी पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं यातायात द्वारा इस प्रोग्राम के उद्देश्य एवं विषय के बारे में सेशनवार परिचय करवाया।

WhatsApp Image 2025-12-06 at 8.58.27 PM-xrRZdx8hPl.jpeg

आज दिनांक 06.12.2025 को मारवाड़ इंटरनेशनल ऑडिटोरियम जोधपुर में पुलिस आयुक्तालय जोधपुर द्वारा पुलिस सेवा में मानवीय संवेदनशीलता, प्रभावी संवाद, धैर्य, टीमवर्क, तनाव प्रबंधन एवं नागरिकों के प्रति सकारात्मक व्यवहार अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है इन गुणों के माध्यम से न केवल पुलिस की छवि सुदृढ़ बनाना बल्कि जनता का विश्वास भी बढ़ाने के उद्देश्य से श्री ओम प्रकाश पुलिस आयुक्त जोधपुर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित किया गया।

सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम 10:30 बजे से शुरू होकर चार सेशन में चला। कार्यक्रम के शुभारंभ में श्री शहीन सी पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं यातायात द्वारा इस प्रोग्राम के उद्देश्य एवं विषय के बारे में सेशनवार परिचय करवाया।सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम में पधारे हुए अतिथियों का ग्रीन वेलकम श्री शहीन सी डीसीपी मुख्यालय एवं यातायात द्वारा श्री ओम प्रकाश पुलिस आयुक्त महोदय का, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री सुनील के पंवार द्वारा डीसीपी वेस्ट श्री विनीत कुमार बंसल, श्री जयदेव सियाग एडीसीपी लाइसेंसिंग द्वारा डीसीपी पूर्व श्रीमती पी डी नित्या, एडीसीपी श्री शुभकरण द्वारा श्री अमित जैन प्रिंसिपल आरपीटीसी जोधपुर, एडीसीपी श्री धनाराम द्वारा डीसीपी श्री शहीन सी, एडीसीपी श्री अमृतलाल द्वारा डॉ.जी.डी. कूलवाल एम डी साईकेट्री, एसीपी श्रीमती मंगलेश द्वारा श्री ब्रह्मकुमारी बी. के. शुचि एवं श्री बी. के. मीनू तथा एसीपी श्री आनंद सिंह द्वारा श्री राम किशोर फिड़ौदा, एसीपी श्री अनिल कुमार शर्मा द्वारा डॉ. विकास राजपुरोहित अधीक्षक एवं सीनियर प्रोफेसर ट्रॉमा एवं आईसीयू इंचार्ज मथुरादास माथुर जोधपुर का स्वागत सम्मान किया गया।

सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम में श्री विनीत कुमार बंसल पुलिस उपायुक्त जिला पश्चिम ने अपने उद्बोधन में पुलिस की कार्य कुशलता एवं कार्य व्यवहार। पुलिस की सामाजिक सुरक्षा एवं प्रथम नागरिक का दायित्व, परिवादी के साथ सद्भाव, समस्या का त्वरित निस्तारण करने, पुलिस की ड्यूटी 24 घंटे परिवार से दूर एक जिम्मेदारी के साथ सयमित व्यवहार, नैतिक जिम्मेदारी है थाने पर आए हुए फरियादी के दुःख-दर्द को अपना समझे। उसको अपने परिवार के सदस्य के समान मान सम्मान दें इस प्रकार का प्रोग्राम कार्य कुशलता एवं सद्व्यवहार के लिए श्री पुलिस आयुक्त महोदय के मार्गदर्शन में सतत रहेगा ।

श्रीमती पी डी नित्या पुलिस उपायुक्त जिला पूर्व ने अपने उद्बोधन में अपने अनुभवों को सांझा किया। कानून व्यवस्था एवं जनता के

बीच संवाद के संबंध में उदाहरण देकर बताया की आपको क्रोध आने पर उस समय एक लंबी गहरी सांस लेकर अपने स्वभाव को शांत प्रवृत्ति सद्भाव में बदलना ही व्यक्तित्व की पहचान है साथ कहा कि बीट कांस्टेबल की कार्य कुशलता एवं सद्भाव पुलिस एवं सरकार की छवि को बनाने में अहम है। जैसा व्यवहार आप अपने साथ चाहते हो वैसा ही व्यवहार दूसरों के साथ करें।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response