श्रीश्रीयादे माता जयंती महोत्सव का सम्मान समारोह आयोजित

श्री श्रीयादे माता जयंती महोत्सव समिति, जोधपुर के तत्वावधान में रविवार को भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह मसूरिया स्थित कुम्हारों की बगेची में संपन्न हुआ, जिसमें शोभायात्रा एवं महोत्सव के सफल आयोजन में योगदान देने वाले भामाशाहों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।

 

WhatsApp Image 2025-12-14 at 6.35.17 PM-Mgr0FZdtdj.jpg

श्री श्रीयादे माता जयंती महोत्सव समिति द्वारा भामाशाहों का सम्मान समारोह आयोजित

जोधपुर।
श्री श्रीयादे माता जयंती महोत्सव समिति, जोधपुर के तत्वावधान में रविवार को भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह मसूरिया स्थित कुम्हारों की बगेची में संपन्न हुआ, जिसमें शोभायात्रा एवं महोत्सव के सफल आयोजन में योगदान देने वाले भामाशाहों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।

महोत्सव समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र गुड़िया एवं महासचिव महेंद्र घोड़ेला ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री श्रीयादे माता जयंती के अवसर पर आयोजित भव्य शोभायात्रा में सहयोग देने वाले भामाशाहों, प्रखंड प्रमुखों, सहायक प्रखंड प्रमुखों, झांकी पात्रों, श्रेष्ठ झांकियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इस सम्मान समारोह में स्मृति चिन्ह प्रदान कर बहुमान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमराराम एवं मदनलाल घोड़ेला रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सूर्य प्रकाश घोड़ेला, आशीष कुमार छापरवाल, अरुण कुमार ब्रांधणा और रामकिशोर नेहरा उपस्थित रहे। इसके अलावा डॉ. कमलकांत, रामकिशोर जलान्धरा, भोलाराम भड़कोलिया, रमेशचंद्र माल, लक्ष्मण मानधनिया, जितेंद्र कुमार मावर, हीरालाल कालोड़ एवं महेश कुमार जिंजलोदिया सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने समारोह की शोभा बढ़ाई।

समिति के सचिव भंवरलाल ओड़िया, कोषाध्यक्ष श्रवणकुमार जलवाणिया एवं संयोजक राजेश मंगल ने बताया कि कार्यक्रम में सभी सहयोगियों का सम्मान कर उनके योगदान की सराहना की गई। वक्ताओं ने कहा कि भामाशाहों और कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही धार्मिक और सामाजिक आयोजनों को भव्य रूप दिया जा सकता है।

इस अवसर पर यह भी घोषणा की गई कि इस वर्ष भी श्री श्रीयादे माता जयंती के उपलक्ष्य में भव्य धार्मिक झांकियां निकाली जाएंगी। शोभायात्रा में सोजत का प्रसिद्ध कच्छी घोड़ी नृत्य, मारवाड़ का पारंपरिक गैर नृत्य सहित अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

सम्मान समारोह में समाज के सैकड़ों गणमान्य नागरिक, श्रद्धालु और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और अंत में सभी ने श्री श्रीयादे माता के जयकारों के साथ आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।

 
 
 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response