जोधपुर में ट्रेन के स्लीपर कोच में मिला लावारिस पर्स, टीटीई ने दिखाई ईमानदारी — आरपीएफ को सुपुर्द किया बैग
जोधपुर। भारतीय रेल में ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश करते हुए जोधपुर मंडल के एक टीटीई ने यात्री का कीमती सामान से भरा लावारिस पर्स सुरक्षित रखकर उसे रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को सौंपा। घटना शनिवार सुबह जैसलमेर-जयपुर लीलण एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12467) में सामने आई।
जानकारी के अनुसार, जोधपुर मंडल के सीनियर सीसीटीसी राकेश सोनी ट्रेन में अपनी ड्यूटी के दौरान एस–3 कोच का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सीट संख्या 72 पर एक लावारिस पर्स पड़ा हुआ मिला। आसपास पूछताछ करने पर किसी ने भी पर्स को अपना नहीं बताया। राकेश सोनी ने तत्काल इसकी जानकारी जोधपुर वाणिज्य नियंत्रण कार्यालय को दी।
पर्स खोलकर जांच करने पर उसमें ₹1780 नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड और एक ब्लैंक चेक बरामद हुआ। यात्री की निजी और संवेदनशील जानकारी होने के चलते टीटीई ने बिना देरी किए पर्स को सुरक्षित अपने कब्जे में रखा, जिससे उसमें रखी कोई भी वस्तु क्षतिग्रस्त या गायब न हो।
ट्रेन जैसे ही फुलेरा स्टेशन पहुंची, टीटीई राकेश सोनी ने पूरा सामान औपचारिक प्रक्रिया के तहत आरपीएफ फुलेरा पोस्ट को सौंप दिया। आरपीएफ ने पर्स को कब्जे में लेकर यात्री की पहचान और संपर्क विवरण जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीद है कि जल्द ही यह पर्स उसके वास्तविक मालिक को वापस सौंप दिया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों ने टीटीई की इस ईमानदारी की खुलकर सराहना की है। उनका कहना है कि ऐसे कदम रेलवे यात्रियों का भरोसा बढ़ाते हैं और यह साबित करते हैं कि रेलकर्मी न केवल अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और उनके सामान की देखभाल में भी संवेदनशील रहते हैं।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि सफर के दौरान अपने सामान पर ध्यान रखें और कोई भी लावारिस वस्तु दिखाई दे तो तुरंत टीटीई या आरपीएफ को इसकी सूचना दें।
Write a Response