समस्या के समाधान की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने सड़क जाम की चेतावनी

जोधपुर। क्षेत्रवासियों ने स्थानीय प्रशासन और संबंधित ठेकेदार के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी है कि यदि लंबे समय से चली आ रही समस्या पर शीघ्र संज्ञान नहीं लिया गया, तो आगामी दिनों में मूलजी की होटल के सामने स्थित मुख्य सड़क को जाम किया जाएगा।

WhatsApp Image 2026-01-13 at 9.52.09 PM-EGNerdlu1i.jpeg

समस्या के समाधान की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने सड़क जाम की चेतावनी

जोधपुर। क्षेत्रवासियों ने स्थानीय प्रशासन और संबंधित ठेकेदार के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी है कि यदि लंबे समय से चली आ रही समस्या पर शीघ्र संज्ञान नहीं लिया गया, तो आगामी दिनों में मूलजी की होटल के सामने स्थित मुख्य सड़क को जाम किया जाएगा। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि समस्या के कारण आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन बार-बार अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि मुख्य सड़क पर उत्पन्न समस्या के चलते यातायात व्यवस्था लगातार प्रभावित हो रही है। राहगीरों, वाहन चालकों और आसपास के दुकानदारों को रोजाना कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से सुबह और शाम के समय सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों, कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों और मरीजों को काफी दिक्कत होती है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि संबंधित विभाग और ठेकेदार की लापरवाही के कारण समस्या और अधिक गंभीर होती जा रही है। सड़क की स्थिति को लेकर कई बार मौखिक और लिखित शिकायतें की गईं, लेकिन अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। इससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

क्षेत्रवासियों ने स्पष्ट किया है कि यदि कल निर्धारित तिथि तक समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे मजबूरन मूलजी की होटल के सामने स्थित मुख्य सड़क को जाम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क जाम के दौरान उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित प्रशासन और ठेकेदार की होगी।

क्षेत्र के नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मौके पर निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके और सड़क जाम जैसी स्थिति से बचा जा सके। लोगों का कहना है कि उनका उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं, बल्कि अपनी जायज समस्या का समाधान कराना है।

फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और सभी की निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।

 
 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response