रानीखेत एक्सप्रेस आवागमन में वाया मेड़ता रोड चलेगी

11 व 12 दिसंबर को दोनों दिशाओं में रूट परिवर्तन,कई स्टेशनों पर मिलेगा अतिरिक्त ठहरावजोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के अजमेर-मदार जंक्शन रेलखंड पर चल रहे तकनीकी कार्य के कारण रानीखेत एक्सप्रेस दो दिनों के लिए परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।


रानीखेत एक्सप्रेस आवागमन में वाया मेड़ता रोड चलेगी11 व 12 दिसंबर को दोनों दिशाओं में रूट परिवर्तन,कई स्टेशनों पर मिलेगा अतिरिक्त ठहराव

जोधपुर। उत्तर पश्चिम c के अजमेर मंडल के अजमेर-मदार जंक्शन रेलखंड पर चल रहे तकनीकी कार्य के कारण रानीखेत एक्सप्रेस दो दिनों के लिए परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।

 जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि किमी संख्या-44 पर आरयूबी निर्माण के लिए एलएचएस कार्य किए जाने हेतु आवश्यक ब्लॉक लिया गया है। इस ब्लॉक की अवधि में ट्रेन संख्या 15014/15013 का संचालन उनके नियमित मार्गों पर नहीं होगा।

उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर को काठगोदाम से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 15014,काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जंक्शन-जोधपुर की जगह रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर के रास्ते संचालित होगी। इस दौरान ट्रेन अटेली,नारनौल,नीमकाथाना,रींगस,फुलेरा,कुचामन,मकराना,डेगाना व मेड़ता रोड जंक्शन पर ठहरेगी।

इसी प्रकार 12 दिसंबर को जैसलमेर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस भी अपने नियमित मार्ग जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन-अजमेर-फुलेरा की जगह मेड़ता रोड-फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर चलेगी। ब्लॉक अवधि में ट्रेन मेड़ता रोड,डेगाना,मकराना,कुचामन,फुलेरा,रींगस, नीमकाथाना,नारनौल और अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व मार्ग परिवर्तन व स्टेशनों की अद्यतन जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response