संभाग स्तरीय युवा महोत्सव का भव्य आयोजन,

राजस्थान युवा बोर्ड जयपुर और शिक्षा विभाग जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय संभाग स्तरीय युवा महोत्सव 2025-26 का भव्य आयोजन  आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महामंदिर लाल मैदान में हुआ। 

WhatsApp Image 2026-01-04 at 8.06.08 PM-TFGTMhrIBk.jpeg

राजस्थान युवा बोर्ड जयपुर और शिक्षा विभाग जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय संभाग स्तरीय युवा महोत्सव 2025-26 का भव्य आयोजन  आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महामंदिर लाल मैदान में हुआ। युवा महोत्सव आयोजन सचिव एवं एडीईओ माध्यमिक कमल व्यास ने बताया कि आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद एवं प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय जोधपुर प्रो. डॉ रिछपाल सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में भा.ज. पा. जोधपुर के मीडिया प्रभारी डॉ अजय त्रिवेदी  ने शिरकत की।अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जोधपुर हिम्मत सिंह तंवर ने की। मुख्य अतिथि रिछपाल सिंह ने अपने संबोधन में  कहा कि युवा राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति हैं और ऐसे आयोजनों से उनमें नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास एवं टीम भावना का विकास होता है। युवा महोत्सव युवाओं की रचनात्मकता और कौशल के प्रदर्शन का मंच है। यह वायु रूपी युवाओं के परिष्करण का मंच है।विशिष्ट अतिथि अजय त्रिवेदी ने अपने उद्धबोधन में कहा की कला वह है जिसे व्यवहार में प्रस्तुत किया जा सके जो व्यक्तित्व निर्माण करने में सहायक है । अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विशाल शर्मा ने बताया कि यह युवा महोत्सव युवाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल सिद्ध हुआ। आयोजक विद्यालय के संस्थाप्रधान चंद्रशेखर दवे ने बताया कि आज के युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें जोधपुर संभाग  से आए युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। युवा महोत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में नवाचार के अंतर्गत विज्ञान मेला में देव्यांश , संस्कृति के अंतर्गत समूह लोक नृत्य में नंदिनी प्राची ,एकल लोक नृत्य में मोहित, समूह लोक गान में नरपत सरगरा एवं टीम, एकल लोक गीत में भवानी रावल विजेता रहे।जीवन कौशल के अंतर्गत कविता लेखन में सुरभि खींची, कहानी लेखन में कौशल्या, चित्रकला में नितेश, आशु भाषण में किशन सिंह , युवा कृति के अंतर्गत हैंडीक्राफ्ट में नीतू झाला , टेक्सटाइल में सुरभि राजपुरोहित, एग्रो उत्पाद में मनीषा राजपुरोहित तथा एक्सटिंक्ट एंड रेयर आर्ट क्राफ्ट ऑफ राजस्थान के अंतर्गत रावण हत्था में सीमा,मांडना में अदिति राजपुरोहित, कठपुतली में एकांश,भित्ति चित्र में सुनील पंवार , खड़ताल में नरपत सरगरा ,भपंग में नरेंद्र विजेता रहे। समापन अवसर पर प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा ऑनलाइन 1500 रुपए का पुरस्कार ,स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर निर्णायक व युवा महोत्सव के सफल आयोजन में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने हेतु अतिथियों द्वारा प्राचार्य डॉ श्याम सुंदर सोलंकी,केसर सिंह राजपुरोहित,नंद किशोर यादव,प्रकाश भाटी,अनुराधा भाटी,ललित खुशलानी,प्रिंस व्यास, पुरुषोत्तम दहिया,पुष्पेंद्र सिंह ,अशोक कुमार गुप्ता,अनिल लालवानी , सुरेश शर्मा,पंकज वैष्णव,भुवनेश राजपुरोहित, विजय सिंह गहलोत,श्याम सुंदर गिरी,रश्मि चौधरी, सुरेश वैष्णव व शिक्षक गण यथा शेखर पुरोहित, नीलेश सोनी, वीरेंद्र शर्मा, राम रतन, विजयलक्ष्मी गोयल,  विनोद आसेरी, गजेंद्र चौहान,भरत वैष्णव आदि को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन भरत वैष्णव ने किया।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response