आधुनिक तकनीक से लैस होगी राजस्थान पुलिस

आधुनिक तकनीक से लैस होगी राजस्थान पुलिस: अपराधियों की कुंडली निकालना होगा और आसानएनसीआरबी ने सभी फील्ड यूनिट्स को दिया उन्नत ऑनलाइन प्रशिक्षण

WhatsApp Image 2025-11-25 at 7.29.05 PM-QyHkTod8w1.jpg

आधुनिक तकनीक से लैस होगी राजस्थान पुलिस: अपराधियों की कुंडली निकालना होगा और आसानएनसीआरबी ने सभी फील्ड यूनिट्स को दिया उन्नत ऑनलाइन प्रशिक्षण

जयपुर। राजस्थान पुलिस अपराध और अपराधियों की ट्रैकिंग में एक अहम तकनीकी बदलाव की ओर अग्रसर है। पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा एवं अतिरिक्त महानिदेशक, अपराध शाखा, हवा सिंह घूमरिया के निर्देशन में राजस्थान की सभी फील्ड यूनिट्स के लिए एनसीआरबी, नई दिल्ली की ओर से गहन ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई।
आईपीएस दीपक भार्गव ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों को अत्याधुनिक तकनीक और नवीन कानूनी संसाधनों से सशक्त बनाना है, ताकि उनकी जाँच प्रक्रिया अधिक तेज, सटीक व प्रभावी हो सके।एनसीआरबी के आईजी का विशेष सत्र

इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सत्र का संचालन एनसीआरबी के डिप्टी डायरेक्टर एवं आईजी जनमेजय खंडूरी तथा उनकी विशेषज्ञ टीम ने किया। प्रशिक्षण में जिला पुलिस अधीक्षक, डीसीपी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृत्ताधिकारी, थानाधिकारी, सीसीटीएनएस ऑपरेटर सहित पुलिस मुख्यालय के अधिकारी शामिल हुए।जाँच को मिलेगी नई धार

आईजी जनमेजय खंडूरी ने एनसीआरबी के नए विकसित ऐप्स, डैशबोर्ड और डिजिटल टूल्स के उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी।
इन तकनीकी संसाधनों से—वांछित अपराधियों का त्वरित विवरण प्राप्त होगा,महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की जाँच और अधिक सुदृढ़ होगी,अपराधियों की पूरी डिजिटल कुंडली (क्राइम प्रोफ़ाइल) आसानी से निकालना संभव होगा।एससीआरबी के महानिरीक्षक अजयपाल लाम्बा ने भी इन नए प्रावधानों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह डिजिटल संसाधन पुलिस कार्य प्रणाली में क्रांतिकारी सुधार लाएँगे।स्मार्ट पुलिसिंग की ओर बड़ा कदमयह कार्यशाला राजस्थान पुलिस के लिए स्मार्ट व डिजिटल पुलिसिंग की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण मील का पत्थर है। नवीन तकनीकी क्षमता और आधुनिक कानूनों का ज्ञान पुलिस बल को डिजिटल युग की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाएगा तथा राज्य की आपराधिक न्याय प्रणाली को और अधिक पारदर्शी एवं कुशल बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएगा।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response