राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ, जिलाशाखा जोधपुर की बैठक आयोजित

जोधपुर। राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाशाखा जोधपुर की बैठक पावटा स्थित महासंघ कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जवरीलाल आर्य ने की तथा संचालन जिलामंत्री विक्रमसिंह बांवरला द्वारा किया गया।


राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ, जिलाशाखा जोधपुर की बैठक आयोजित

जोधपुर। राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाशाखा जोधपुर की बैठक पावटा स्थित महासंघ कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जवरीलाल आर्य ने की तथा संचालन जिलामंत्री विक्रमसिंह बांवरला द्वारा किया गया।

जिलामंत्री ने बताया कि प्रदेश स्तरीय शिक्षक सम्मेलन 19 एवं 20 दिसम्बर को श्रीगंगानगर में आयोजित होगा। बैठक में उपस्थित प्रदेश पदाधिकारी शम्भूसिंह मेड़तिया, भंवराराम जाखड़, संतोकसिंह सिनली, बेबी नंदा एवं सुखराम डारा ने जोधपुर जिले से अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया तथा ब्लॉक अध्यक्षों को आवश्यक दायित्व सौंपे।

सम्मेलन में शिक्षक–शिक्षार्थी हित, तृतीय श्रेणी स्थानांतरण, पदोन्नति, माध्यमिक शिक्षा में स्टाफिंग पैटर्न सहित विभिन्न शैक्षणिक मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे जाएंगे।

बैठक में सभाध्यक्ष लूणसिंह इंदा, मालाराम डूडी, उम्मेदसिंह चौहान, जसराज सागर, आबिदा बानो, राकेश सांखला, हुकमसिंह राव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response