जोधपुर में 27वां रक्तदान शिविर आयोजित,

जोधपुर। सिन्धु सेना जोधपुर महानगर एवं सिंधी वेलफेयर (आई) सोसायटी–स्विस तथा युवा प्रगति स्वयंसेवी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 27वां रक्तदान शिविर रविवार, 11 जनवरी को सरदारपुरा 11वीं सी रोड स्थित माता आसेरी बाई धर्मशाला में आयोजित किया गया

WhatsApp Image 2026-01-11 at 10.51.55 PM-59TzgLfUB3.jpeg

जोधपुर में 27वां रक्तदान शिविर आयोजित, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

जोधपुर। सिन्धु सेना जोधपुर महानगर एवं सिंधी वेलफेयर (आई) सोसायटी–स्विस तथा युवा प्रगति स्वयंसेवी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 27वां रक्तदान शिविर रविवार, 11 जनवरी को सरदारपुरा 11वीं सी रोड स्थित माता आसेरी बाई धर्मशाला में आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं एवं समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर रक्तदान किया।

सिन्धु सेना के प्रदेश अध्यक्ष संजय चंदीरमानी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह रक्तदान शिविर स्वर्गीय श्रीमती हरी देवी पत्नी स्वर्गीय श्री गिरधारीलाल अठवानी की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र विनोद अठवानी के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। शिविर के आयोजन में पूजा नंदिनी एवं जय अठवानी का भी विशेष सहयोग रहा।

विनोद अठवानी ने रक्तदान शिविर के दौरान उपस्थित टीम एवं युवाओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि यदि किसी को लगता है कि उसके पास देने के लिए कुछ नहीं है, तो उसे यह समझना चाहिए कि उसके पास सबसे मूल्यवान संसाधन रक्त है। रक्तदान करके किसी का अमूल्य जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने मानव सेवा के इस पुनीत कार्य के लिए पूरी टीम की सराहना करते हुए युवाओं को निरंतर समाजसेवा से जुड़े रहने का संदेश दिया।

प्रदेश अध्यक्ष संजय चंदीरमानी ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि रक्तदान का एक यूनिट तीन जिंदगियां बचा सकता है, इसलिए रक्तदान कर हीरो बनें। उन्होंने बताया कि नियमित रक्तदान से हार्ट अटैक, उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों का खतरा भी कम होता है और शरीर स्वस्थ रहता है।

रक्तदान शिविर की सफलता सुनिश्चित करने हेतु पूर्व में आयोजित बैठक में राजकुमार माखिजा, दिलीप मोटवानी, राज रामचंदानी एवं कमलेश मोतियानी को शिविर संयोजक नियुक्त किया गया। शिविर संयोजक राजकुमार माखिजा ने सह-संयोजकों की घोषणा करते हुए तुषार मीरचंदानी, गणेश टुबनानी, प्रेम झामनानी, दीपक तोलानी, दल्ली मंगलानी, प्रकाश पारवानी, विकास नारंग एवं जय सेवानी को सह-संयोजक नियुक्त किया।

सभी पदाधिकारियों ने आपसी समन्वय से शिविर को सफल बनाने का संकल्प लिया और समाज के अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान में भाग लेने की अपील की।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response